Sunday, December 29, 2024
- Advertisement -

भारत ने निशानेबाजी में जीता चौथा स्वर्ण

  • भारत के सरबजोत सिंह, शिव नरवाल और अर्जुन सिंह चीमा की तिकड़ी ने पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल टीम ने निशानेबाजी स्पर्धा में जीता पदक

हांगझोउ, वार्ता |

भारत के सरबजोत सिंह, शिव नरवाल और अर्जुन सिंह चीमा की तिकड़ी ने पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल टीम ने निशानेबाजी स्पर्धा में गुरुवार को चौथा पदक जीता। चीन में चल रहे 19वें एशियाई खेलों में निशानेबाजी में भारत ने अब तक चार स्वर्ण, चार रजत और पांच कांस्य पदक के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। इसके साथ ही एशियाई खेलों में निशानेबाजी में भारत के पदकों की संख्या 13 हो गई है। इससे पहले 2006 में दोहा में भारत के निशानेबाजों ने तीन स्वर्ण पदक सहित कुल 14 पदक अपने नाम किए थे।

सरबजोत सिंह ने क्वालीफाइंग राउंड में 580 के साथ भारत के लिए सर्वोच्च स्कोर बनाया। अर्जुन सिंह चीमा 578 के स्कोर के साथ आठवें स्थान पर रहे जबकि शिवा नरवाल 576 के स्कोर के साथ 56 निशानेबाजों के बीच 14वें स्थान पर रहे। व्यक्तिगत स्पर्धा में सिर्फ शीर्ष आठ निशानेबाज ही फाइनल में जगह बनाते हैं। हालांकि, तीनों भारतीय निशानेबाजों के 1734 के संयुक्त स्कोर के साथ स्वर्ण पदक दिलाया।

वही चीन को (1733) स्कोर के साथ रजत जबकि वियतनाम (1730) ने कांस्य पदक जीता। व्यक्तिगत फाइनल में, सरबजोत सिंह ने चौथे स्थान के लिए 199 का स्कोर बनाया और पदक की दौड़ से बाहर हो गए। अर्जुन सिंह चीमा 113.3 अंकों के साथ आठवें स्थान पर पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी थे।

10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत फाइनल में वियतनाम के क्वांग हुई फाम ने (240.5) के साथ स्वर्ण, दक्षिण कोरिया के वोन्हो ली ने रजत (239.4) और उज्बेकिस्तान के व्लादिमीर स्वेचनिकोव ने (219.9) कांस्य हासिल किया। इस बार एशियाई खेलों में निशानेबाजी स्पर्धाएं एक अक्टूबर तक आयोजित की जाएंगी। राइफल, पिस्टल और शॉटगन श्रेणियों में कुल 33 स्वर्ण पदक दांव पर हैं।

Arjun Singh Cheema scaled
HANGZHOU, Sept. 28, 2023 (UNI/Xinhua) — Arjun Singh Cheema (L) of India competes during the Men’s Team 10m Air Pistol of Shooting at the 19th Asian Games in Hangzhou, east China’s Zhejiang Province, Sept. 28, 2023. UNI PHOTO-2F

रोशिबिना देवी ने वुशू में दिलाया रजत पदक

भारत की नाओरेम रोशिबिना देवी ने गुरुवार को चीन में चल रहे 19वें एशियाई खेलों में महिलाओं की 60 किग्रा सांडा वुशू स्पर्धा में रजत पदक जीता। गुरुवार को यहां खेले गए फाइनल में नाओरेम रोशिबिना देवी चीन की वू जियाओवेई से 2-0 से हारकर दूसरे स्थान पर रहीं और उन्हें रजत पदक मिला। यह भारतीय वुशू खिलाड़ी का लगातार एशियाई खेल में दूसरा पदक है। उन्होंने जकार्ता में 2018 खेलों में कांस्य पदक जीता था।

इससे पहले नाओरेम रोशिबिना देवी ने क्वार्टर फाइनल में कजाकिस्तान की ऐमान करश्यगा को डब्ल्युपीडी (प्वाइंट अंतर से विजेता) से हराकर पदक पक्का किया। उन्होंने सेमीफाइनल में वियतनाम की थी थू थोय गुयेन को 2-0 से हराकर स्वर्ण पदक मुकाबले में प्रवेश किया। भारत ने एशियाई खेल में वुशू में कभी भी स्वर्ण पदक नहीं जीता है। नाओरेम रोशिबिना देवी की पदक जीतने के साथ ही एशियाई खेल 2023 में भारत के वुशू अभियान भी समाप्त हो गया है।

shooting

हॉकी में भारत ने जापान को 4-2 से हराया

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने एशियाई खेलों के पूल-ए के मैच में जापान को 4-2 से हरा दिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने अब तक पूल-ए के अपने तीनों मैच जीत लिए हैं। उज्बेकिस्तान को 16-0 से हराने के बाद टीम इंडिया ने सिंगापुर को 16-1 से शिकस्त दी थी। अब जापान को हराकर भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने सेमीफाइनल के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है। भारतीय पुरुष हॉकी टीम का अब 30 सितंबर को पाकिस्तान से सामना होगा। पुरुष हॉकी के पूल-ए के मैच में भारत ने जापान के खिलाफ पहले क्वार्टर में गोल दागा।

पेनल्टी कॉर्नर पर अभिषेक ने रिवर्स स्टिक से पहला गोल दागा। पहले क्वार्टर का खेल खत्म हो चुका है और शुरूआती 15 मिनट में भारतीय टीम ने 1-0 की बढ़त बना रखी है। दूसरे क्वार्टर में 24वें मिनट में भारत ने दूसरा गोल दागा। मनदीप ने निलकांता के फ्लिक पास को सर्किल के बाहर से गोल में तब्दील किया। हाफटाइम तक भारत 2-0 से आगे थी। तीसरे क्वार्टर में 34वें मिनट में भारतीय टीम को पेनल्टी कॉर्नर मिला। हार्दिक के लॉन्ग पास और सुखजीत के पास पर अमित रोहिदास ने ड्रैग फ्लिक पर शानदार गोल किया। भारत ने 35 मिनट के खेल के बाद 3-0 की बढ़त बना ली। खेल का अंतिम क्वार्टर भी भारतीय टीम के नाम रहा।

wushu

टेबल टेनिस में मनिका बत्रा ने जीता एकल मुकाबला

भारत की शीर्ष टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने गुरुवार को महिला एकल राउंड आॅफ 32 मैच में नेपाल की नबीता श्रेष्ठ के खिलाफ 11-5, 11-4, 11-3, 11-2 से जीत दर्ज की। चीन में चल रहे 19वें एशियाई खेलों में गुरुवार को यहां पहले मिश्रित युगल में हार के बावजूद मनिका बत्रा ने नेपाल की नबीता श्रेष्ठ के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए और कल से शुरू होने वाले एकल प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं दूसरी ओर, श्रीजा अकुला राउंड आॅफ 32 में डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक आॅफ कोरिया के सोंगयोंग प्योन के खिलाफ चार गेम में हार गईं।

बैडमिंटन महिला टीम मंगोलिया को हराकर क्वार्टर फाइनल में

भारत की बैडमिंटन महिला टीम ने गुरुवार को मंगोलिया को 3-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
चीन में चल रहे 19वें एशियाई खेलों में आज दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु, अश्मिता चालिहा और अनुपमा उपाध्याय की भारतीय महिला टीम ने राउंड आॅफ 16 मुकाबलों में 3-0 से जीत दर्ज की। बीजे जिम्नेजियम के कोर्ट पर खेलते हुए पीवी सिंधु ने मंगोलिया की म्याग्मार्टसेरेन गणबातर के खिलाफ मुकाबले की शुरुआत करते हुए मंगोलियाई प्रतिद्वंद्वी को आसानी से 21-2, 21-3 से हराकर भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी। टीम के दूसरे मुकाबले में, बैडमिंटन विश्व रैकिंग में 49वें नंबर की युवा भारतीय शटलर अश्मिता चालिहा ने खेरलेन डारखानबटार के खिलाफ 21-2, 21-3 के स्कोर के साथ 21 मिनट में जीत दर्ज की। वहीं तीसरे और अंतिम एकल मुकाबले में दुनिया की 85वें नंबर की भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी अनुपमा उपाध्याय ने मंगोलियाई शटलर खुलानगु बटार को 22 मिनट तक चले मुकाबले में सीधे गेम में 21-0, 21-2 से हराकर भारतीय टीम को 3-0 से जीत दिलाई। भारतीय महिला टीम आज क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड से मुकाबला करेंगी। इस बीच, भारतीय पुरुष टीम पहले दौर में बाई मिलने के बाद आज एक्शन में नजर आएगी। एचएस प्रणॉय की अगुवाई वाली टीम क्वार्टर फाइनल में नेपाल या मंगोलिया से भिड़ेगी।

मुक्केबाजी: जैस्मीन लाम्बोरिया क्वार्टर फाइनल में पहुंची

भारत की जैस्मीन लाम्बोरिया ने सऊदी अरब की हदील गजवान अशौर के खिलाफ विमेंस 60 किग्रा राउंड आॅफ 16 के मुकाबले में जीत हासिल की। 22 साल की भारतीय मुक्केबाज ने राउंड 1 में परफेक्ट 10 का स्कोर बनाया था। जैसमिन ने क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है।

मेंस 63.5-71 किलो कैटेगरी में भारत के निशांत देव क्वाटर-फाइनल में पहुंच गए हैं। राउंड आॅफ 16 में निशांत ने वियतनाम के तुंग बुई को हराया। 1 अक्टूबर को दोपहर 12:30 बजे क्वार्टर फाइनल में जैस्मीन नॉर्थ कोरिया के अनगयोंग वोन से भिड़ेंगी। जैस्मिन एशियन गेम्स में मेडल जीतने और भारत के लिए विमेंस के 60 किग्रा ओलिंपिक कोटा हासिल करने से एक जीत दूर हैं। जैस्मिन एशियन गेम्स में मेडल जीतने और भारत के लिए विमेंस के 60 किग्रा ओलिंपिक कोटा हासिल करने से एक जीत दूर हैं।

स्क्वैश में भारत के दो पदक पक्के

भारतीय महिला और पुरुष टीमों ने गुरुवार को एशियन गेम्स 2023 में अपनी-अपनी स्क्वैश स्पर्धाओं के सेमीफाइनल में जगह बनाने के साथ पदक पक्का कर लिया है। भारतीय महिला स्क्वैश टीम अंतिम ग्रुप मैच में मलेशिया से 3-0 से हार गई, लेकिन पूल बी स्टैंडिंग में दूसरे स्थान पर रहने के बाद टीम नॉकआउट में जगह बनाने में कामयाब रही। पूल ए और पूल बी से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचती हैं। मुकाबले की शुरुआत में अनुभवी जोशना चिनप्पा पहले मैच में सुब्रमण्यम शिवसांगारी से 3-0 (11-6, 11-2, 11-8) से हार गईं।

टेनिस : पुरुष और मिक्स्ड डबल्स में मेडल पक्के

पांचवें दिन टेनिस में दो मेडल पक्के हुए। पुरुष डबल्स इवेंट के सेमीफाइनल में साकेत मायनेनी और रामकुमार रामनाथन ने कोरिया के जोड़े को हराया। इसी के साथ अब भारत का गोल्ड या सिल्वर मेडल पक्का हो गया है। भारतीय जोड़े ने सेओंगचान होंग और सूनवू क्वोन को 2-1 से 6-1, 6-7, 10-0 के स्कोर के साथ हराया। दूसरी ओर मिक्स्ड डबल्स में रोहन बोपन्ना और रुतुजा भोसले की जोड़ी ने क्वार्टरफाइनल में कजाकिस्तान की जोड़ी झिबेक कुलम्बायेवा और ग्रिगोरी लोमाकिन को 7-5, 6-3 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। क्वार्टरफाइनल में जीत के साथ मिक्स्ड डबल्स में मेडल पक्का हुआ।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

सोफिया हाई स्कूल परतापुर में पुरातन छात्रों का मिलन सम्मेलन आयोजित

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: आज शनिवार को सोफिया हाई स्कूल...

Varun Dhawan: ‘बेबी जॉन’ के कलेक्शन की चिंता छोड़, परिवार संग छुट्टियां मनाने निकले वरुण धवण

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img