Wednesday, January 28, 2026
- Advertisement -

Prashant Tamang: इंडियन आइडल 3 के विनर प्रशांत तमांग का निधन, महेश सेवा ने दी श्रद्धांजलि

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। सिंगर और एक्टर प्रशांत तमांग का 43 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। फिल्म निर्माता राजेश घाटानी ने उनके निधन की पुष्टि की। वहीं, दार्जिलिंग के सिंगर महेश सेवा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके प्रशांत को श्रद्धांजलि अर्पित की है।

प्रशांत तमांग का निधन कैसे हुआ?

सिंगर महेश सेवा के अनुसार, प्रशांत तमांग को कार्डियक अरेस्ट आया था। उस समय वह दिल्ली में रह रहे थे। महेश सेवा ने रविवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए प्रशांत तमांग को श्रद्धांजलि अर्पित की। अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा, “प्यारे भाई प्रशांत के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पण करता हूं।”

पुलिस ऑफिस से सिंगर बनने तक का सफर

प्रशांत तमांग ‘इंडियन आइडल-3’ के विजेता थे। इस रियालिटी शो में आने से पहले वह कोलकाता पुलिस में सेवा दे रहे थे। वह पुलिस ऑर्केस्ट्रा का हिस्सा थे और समय-समय पर पुलिस कार्यक्रमों में गाते थे। उनके सीनियर ने ही उन्हें ‘इंडियन आइडल’ में भाग लेने की सलाह दी थी। इंडियन आइडल जीतने के बाद प्रशांत ने सोनी बीएमजी के साथ अपना पहला एल्बम रिलीज़ किया, जिसमें हिंदी और नेपाली गाने थे। इसके बाद प्रशांत ने नेपाली फिल्मों में बतौर गायक और अभिनेता भी काम किया।

सीरीज ‘पाताल लोक 2’ में भी नजर आए अभिनेता

प्रशांत तमांग ने केवल नेपाली फिल्मों में गायक और अभिनेता के तौर पर काम नहीं किया, बल्कि वह जयदीप अहलावत स्टारर सीरीज ‘पाताल लोक 2’ में भी नजर आए। इस सीरीज में उन्होंने विलेन डेनियल लेचो का किरदार निभाया था, जिसमें उन्होंने अपनी बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों को चौंका दिया था।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Iran Unrest: खामेनेई के खिलाफ उबाल जारी, 6,126 लोगों की मौत, ईरान में संकट गहराया

जनवाणी ब्यूरो । नई दिल्ली: पश्चिम एशिया में अशांति व्याप्त...

Meerut News: वेस्ट यूपी में बदला मौसम का मिज़ाज, शीतलहर का कहर

जनवाणी ब्यूरो। मोदीपुरम: वेस्ट यूपी में मौसम एक बार फिर...
spot_imgspot_img