नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। आज सोमवार को हफ्ते के पहले कारोबारी दिन की शुरूआत गिरवाट के साथ हुई है। जीं हां भारतीय शेयर बाजार के लिए यह एक गंभीर संकेत है। दरअसल, अमेरिकी बाजारों में हुई रिकॉर्ड गिरावट ने वैश्विक वित्तीय स्थिति को प्रभावित किया, और इसका सीधा असर भारतीय बाजारों पर भी पड़ा। इस गिरावट के कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में भारी नुकसान हुआ, और निवेशकों को करीब 20.16 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।
सेंसेक्स और निफ्टी का हुआ ये हाल
रिपोर्ट्स के अनुसार, सेंसेक्स 4.01% की गिरावट के साथ 72,341.18 अंक तक पहुंच गया, जबकि निफ्टी ने 4.30% गिरावट के साथ 21,920.50 अंक पर कारोबार किया। यह बाजार की अस्थिरता और निवेशकों के लिए चिंता का कारण बन सकता है, क्योंकि इस प्रकार के उतार-चढ़ाव से लंबी अवधि में निवेश करने वाले लोगों को नुकसान हो सकता है।
इससे पहले हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शुरूआती कारोबार में ही सेंसेक्स और निफ्टी पस्त हो गए। सेंसेक्स 3,939.68 अंक यानी 5.22 फीसदी गिरकर 71,425.01 अंक पर खुला, जबकि निफ्टी 1,160.8 अंक यानी 5.06 फीसदी गिरकर 21,743.65 अंक पर आ गया। ऐसे ही शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 30 पैसे गिरकर 85.74 डॉलर पर आ गया।
सेंसेक्स के सभी 30 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। टाटा स्टील, टाटा मोटर्स और इंफोसिस के शेयरों में भारी गिरावट देखी जा रही है। टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक और एलएंडटी में भी गिरावट दर्ज की जा रही है। ऐसे ही एनएसई के सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी मेटल सबसे ज्यादा टूटा। आईटी, ऑयल एंड गैस और हेल्थकेयर इंडेक्स में भी गिरावट दर्ज की गई। है। ऑटो, रियल्टी और मीडिया इंडेक्स 5% से ज्यादा नीचे हैं।
बीते दिनों कैसी थी बाजार की चाल?
इससे पहले वैश्विक व्यापार युद्ध की बढ़ती आशंकाओं के बीच शुक्रवार यानि 4 अप्रैल को भारतीय शेयर सूचकांक सेंसेक्स 900 अंक से अधिक टूटकर 76,000 के स्तर से नीचे आ गया था। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 930.67 अंक या 1.22 प्रतिशत गिरकर 75,364.69 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान यह 1,054.81 अंक या 1.38 प्रतिशत गिरकर 75,240.55 अंक के निचले स्तर पर पहुंच गया था।
ऐसे ही एनएसई निफ्टी 345.65 अंक या 1.49 प्रतिशत गिरकर 22,904.45 पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान 50 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स 382.2 अंक या 1.64 प्रतिशत गिरकर 22,867.90 पर बंद हुआ था।
ये है गिरावट का कारण?
मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार, सेंसेक्स में भारी गिरावट है। यह अपेक्षित था, क्योंकि शुक्रवार को जब चीन ने जवाबी कार्रवाई की घोषणा की और अमेरिकी आयात पर 30 से अधिक टैरिफ लगाए तो अमेरिकी बाजार में गिरावट आई और यह नकारात्मक 2200 पर बंद हुआ। इसलिए यह उम्मीद थी कि सोमवार को जब एशियाई बाजार और अन्य बाजार खुलेंगे, तो वे भारी गिरावट के साथ खुलेंगे और ऐसा ही हुआ, क्योंकि निवेशकों को लगता है कि व्यापार जंग की स्थिति में कोई भी नहीं जीतेगा और यह सभी के लिए मुद्रास्फीतिकारी होगा। इससे वैश्विक जीडीपी वृद्धि धीमी हो जाएगी।