नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक अभिनंदन और स्वागत है। आज भारत ने अपना असली रतन खो दिया जिसकी भरपाई करना असंभव ही नहीं नामुमकिन है। जी हां! देश के सबसे पसंदीदा और सम्मानित बिजनेसमैन रतन नवल टाटा का गुरुवार रात निधन हो गया। टाटा संस के पूर्व अध्यक्ष, ने 86 साल की उम्र में अंतिम सांस ली।
रतन टाटा ने कुछ दिन पहले ही, उन्होंने सोशल मीडिया मैसेज के जरिये कहा था कि वे ठीक है। वह सिर्फ रेलुगल चेकअप के लिए अस्पताल आए हैं। इसके एक दिन बाद ही उनके निधन की खबर आ गई। इस दुखद समाचार ने कई लोगों को व्यापार जगत और टाटा परिवार की विरासत में उनके अपार योगदान को याद कर रहे हैं।
गॉडविन ग्रुप के निदेशक ने अर्पित किए श्रद्धांजलि
वेस्ट यूपी के डेवलपमेंट में अहम योगदान के लिए पहचान स्थापित करने वाला बिजनेस ग्रुप गॉडविन ग्रुप के निदेशक भूपेंद्र सिंह बाजवा और जितेंद्र सिंह बाजवा ने रतन टाटा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा वाकई में देश और समाज के लिए जो काम रतन टाटा ने किया वह अपने आप में ऐतिहासिक है। सादगी भरे जीवन के लिए प्रख्यात रतन टाटा को भारत का रतन कहना अतिश्योक्ति नहीं होगा। उन्होंने कहा कि हम रतन टाटा के जीवन से सीख ले सकते हैं कि मेहनत करना, अच्छा सोचना, किसी के काम आना और अपनी जिंदगी बेदाग तरीके से जी सकते हैं।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1