जनवाणी संवाददाता |
मंसूरपुर: डीएसएम शुगर मिल मंसूरपुर के उपाध्यक्ष अरविंद कुमार दीक्षित के निर्देशन में चल रहे राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत चौथे दिन सड़क सुरक्षा पर कारखाने में कार्यरत कर्मचारियों एवं गन्ना व अन्य वाहन लेकर आए ड्राइवरों व स्कूली बच्चों के लिए “सड़क सुरक्षा कार्यशाला” का आयोजन किया गया।
कार्यशाला का शुभारंभ कारखाना प्रबंधक रविंद्र कुमार शर्मा द्वारा किया गया।उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा का हमारे जीवन में क्या महत्व है। कार्यशाला में भारतीय राष्ट्रीय राज्य मार्ग प्राधिकरण मेरठ (NH-58) से आए प्रशिक्षक इंसीडेंट मैनेजर आर पी सिंह ने बताया कि सड़क पर सुरक्षित यात्रा करने के लिए स्पीड लिमिट का पालन करें।
संकेतों का पालन करें,बाई तरफ ओवर ट्रैकिंग ना करें, पर्याप्त दूरी पर चलें,उपयुक्त इंडिकेटर का प्रयोग करें,मोड पर धीमे चलें,कोहरा होने पर पार्किंग लाइट का प्रयोग करें,आपातकालीन वाहनों जैसे अग्निशमन वाहन,एंबुलेंस आदि को तुरंत रास्ता दे,वाहन चलाते समय सीट बेल्ट जरूर लगाएं,शराब पीकर वाहन कदापि न चलाएं आदि।
तथा किसी भी विषम परिस्थिति में आपातकालीन नंबर 9756 880808 पर कॉल करें।कार्यशाला में अमित मलिक कंट्रोलर,वाईपी सिंह रूट पेट्रोलिंग ऑफिसर व टीम का विशेष सहयोग रहा। कार्यशाला में कारखाने में कार्यरत कर्मचारियों,गन्ना व अन्य वाहन लेकर आए ड्राइवरों तथा काफी संख्या में स्कूली बच्चों ने प्रतिभाग किया |
और कार्यक्रम को बहुत ही उपयोगी बताते हुए प्रशिक्षण टीम को धन्यवाद दिया।इस दौरान वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी राकेश कुमार,शिव कुमार सिंह,ब्रजराज यादव,करण सिंह,योगेश कुमार,पुष्कर भंडारी तथा अन्य अधिकारी गण व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।