- हाइवे पर झिंझाना में ट्रक की चपेट में आकर हुआ था घायल
जनवाणी संवाददाता |
झिंझाना: गुरुवार की देर रात्रि झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव काला माजरा निवासी नाथीराम अपनी बाइक से अपने घर जा रहा था। जब वह मेरठ-करनाल हाईवे पर गांव मन्नुगढ़ के पास पहुंचा तो तेज गति से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार नाथीराम को चपेट में ले लिया।
दुर्घटना में नाथीराम गंभीर रुप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने गंभीर हालत में नाथीराम को हरियाणा के करनाल स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां सुबह उपचार के दौरान नाथीराम की मौत हो गई है। नाथीराम की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। वहीं मृतक के भाई पूर्व प्रधान सतीश ने तहरीर देकर आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया हैं। पुलिस ने ट्रक को पकड़ कर अपने कब्जे में लिया है, वहीं ट्रक चालक फरार हो गया।