Sunday, March 30, 2025
- Advertisement -

मण्डलायुक्त द्वारा कामधेनु उद्योग नगर का किया गया निरीक्षण

जनवाणी संवाददाता |

सहारनपुर: मण्डलायुक्त डाॅ0 लोकेश एम0 द्वारा कामधेनु उद्योग नगर, जनता रोड का निरीक्षण किया गया तथा निरीक्षण के दौरान उद्योगबंधुओं के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक में आईआईए के प्रतिनिधियों द्वारा कामधेनु उद्योग नगर में पुरानी विद्युत तारों तथा पुराने ट्रांसफार्मर बदलवाने, सड़क के बीच में लगे खम्बों की लाईन को हटाये जाने का अनुरोध किया गया है। उपस्थित अधिशासी अभियन्ता विद्युत द्वारा अवगत कराया गया कि विद्युत तारों को बदलवाने हेतु प्राक्कलन एवं प्रस्ताव उच्चाधिकारियों को प्रेषित है, प्राक्कलन में वित्तीय समस्या आ रही है, वित्तीय स्वीकृत प्राप्त होते ही कार्य प्रारम्भ करा दिया जायेगा। ट्रांसफार्मर को बदलवाने के लिए प्रस्ताव मुख्य प्रबन्धक, विद्युत को भेजा गया है, जो अपेक्षित है।

कामधेनु उद्योग नगर में 66 के0वी0 की लाईन को सड़क के दोनों ओर लगाने के संबंध में मण्डलायुक्त द्वारा अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया गया कि डबल पोल की लाईन को सड़क के दोनों किनारों पर लगाए जाएं तथा पोल सिफ्ट करने हेतु स्टीमेट तैयार कर उपलब्ध कराया जाये। उन्होने निर्देश दिये कि विद्युत से संबंधित समस्याओं का जल्द निस्तारण किया जाये।

कामधुने उद्योग नगर में सड़कों व नालियों के क्षतिग्रस्त होने, जल भराव की समस्या, कूडा इकट्ठा होने की समस्या तथा नालियों की साफ-सफाई आदि की समस्या उद्यमियों द्वारा उठायी गयी। उद्यमियों द्वारा लेन नं0-08 का निरीक्षण कराया गया तथा बताया गया कि नगर निगम द्वारा कई माह पूर्व कार्य प्रारम्भ कराया गया, जो अभी तक अधूरा पड़ा हुआ है, जिस पर मण्डलायुक्त द्वारा आश्वासन दिया गया कि नगर निगम से वार्ता कर समस्याओं का निराकरण शीघ्र ही कराया जायेगा।

बैठक में संयुक्त आयुक्त उद्योग श्रीमती अन्जू रानी, अधिशासी अभियन्ता-विद्युत अनिल कुमार सहित आईआईए से प्रमोद सडाना एवं अन्य पदाधिकारीगण और उद्यमीगण उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

अविका गौर होंगी ‘नागिन 7’ की नागिन

एक्ट्रेस अविका गौर 2008 में जब मुलुंड के शेरोन...

सिनेमा दिलों को जोड़ता है : कीर्ति कुल्हारी

अपनी काबिलियत के दम पर बॉलीवुड में एक अलग...

फैंस के दिलों पर राज कर रही हैं रिद्धि डोगरा

विक्टर मुखर्जी व्दारा निर्देशित सुपर हीरो फिल्म 'लकड़बग्घा' (2023)...

Bijnor News: तिसोतरा का युवा ड्रीम इलेवन में टीम बनाकर बना करोड़पति

जनवाणी संवाददाता |नांगल सोती: ड्रीम इलेवन पर टीम बनाकर...

खुद को न जानना

बहुत पुरानी बात है। ऊंटों के कुछ व्यापारी अपने...
spot_imgspot_img