नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका स्वागत और अभिनंदन है। खाकी वर्दी को कुछ पुलिस वाले ऐसे गंदा कर रहे हैं मानो यह वर्दी उन्हें मनमानी करने की खुली छूट दे रही हो। एक दरोगा साहब! बिना छुट्टी लिए अचानक मेरठ पहुंच गए। क्योंकि उनकी गर्लफ्रैंड का बर्थडे था।
हालांकि दरोगा शादीशुदा हैं उनकी पत्नी और बच्चे मुजफ्फरनगर में रहते हैं। और दरोगा साहब! की एटा में तैनाती है, मगर दरोगा साहब! पत्नी बच्चों की परवाह किए बिना गर्ल के साथ बर्थडे पार्टी सेलीब्रेट कर रहे थे कि तभी उनकी पत्नी आ धमकी। आगे फिर क्या हुआ पढ़ें पूरी स्टोरी…
वैसे तो सभी जानते हैं कि पुलिस किसी भी केस को अपने तरीके से गढ़ लेती है। और फिर उस मामले में जैसे चाहती है वैसे केस बनाकर पेश भी कर देती है। जिसे जो कहना है वह कहता रहे।
मामला एटा जिले में तैनात मुजफ्फरनगर के रहने वाले एक दरोगा साहब! का है। बताया जा रहा है कि गुरूवार की देर रात्रि में दरोगा साहब! अचानक मेरठ पहुंचते हैं। वह भी बिना विभागीय छुट्टी लिए। दरोगा साहब! की कथित गर्लफ्रैंड बिजली बंबा बाइपास के ग्रीन विलेज कॉलोनी में रहती है।
दरोगा साहब गर्लफ्रैंड के साथ बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट कर रहे थे तभी अचानक पत्नी, बेटी को लेकर ग्रीन विलेज कॉलोनी यानि प्रेमिका के घर तक पहुंच गई। यहां पत्नी ने जब दरोगा पति को गर्लफ्रैंड का बर्थडे मनाते हुए रंगे हाथों पकड़ा तो दरोगा साहब! भौचक्के रह गए। इतने में पत्नी और बेटी ने हंगामा खड़ा कर दिया।
और फिर पत्नी और बेटी ने फौरन देर रात्रि में ही पुलिस को सूचना दे दिया। मौके पर पहुंची शाप्रिक्स माल चौकी की पुलिस ने किसी तरह से मामले को पहले तो शांत कराया। इसके बाद दोनों पक्षों को बदनामी का डर दिखाकर आपसी समझौता करवाकर वापस घर भेज दिया। हालांकि बाद में दोनों पक्षों ने कानूनी कार्रवाई से इनकार कर दिया।
चौकी प्रभारी गौरव का कहना है कि दरोगा रिश्ते की भतीजी के जन्मदिन में आया था, पत्नी ने आकर हंगामा कर दिया। दोनों को घर भेज दिया गया है। दोनों पक्षों ने किसी भी शिकायत से मना किया है।