Tuesday, July 9, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutइंस्पेक्टर गए थे नोएडा, लाइन हाजिर

इंस्पेक्टर गए थे नोएडा, लाइन हाजिर

- Advertisement -
  • लापरवाही बरतने पर एसएसपी ने किया लाइन हाजिर

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: कप्तान ने शनिवार देर रात थाना लिसाड़ी गेट इंस्पेक्टर को लापरवाही के चलते तत्काल प्रभाव से थाना मुक्त कर दिया। चूंकि वह बिना सूचना दिए अपने कार्य क्षेत्र को छोड़कर नोएडा में अपनी फैमिली के पास चले गए। अचानक कप्तान ने रात में रेंडम चेकिंग के आदेश किये थे, लेकिन इंस्पेक्टर क्षेत्र से गैरहाजिर पाये गए। कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में कप्तान ने तत्काल इंस्पेक्टर को लाइन में भेजने का फरमान जारी कर रातोंरात लाइन हाजिर कर दिया।

शनिवार की रात एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में 12 बजे से 3 बजे तक संदिग्ध वाहनों की चेकिंंग करने के आदेश दिए। एसएसपी का चेकिंग का आदेश मिलते ही समस्त सर्किल के सीओ और थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्रों में चेकिं ग के लिए निकल पड़े। एसएसपी को जानकारी हुई कि थाना लिसाड़ी गेट प्रभारी संजय वर्मा अपने थाना क्षेत्र में नहीं है। उन्होंने एसपी सिटी पीयूष कुमार सिंह व सीओ कोतवाली से तत्काल इंस्पेक्टर लिसाड़ी गेट की लोकेशन मांगी। दोनों अधिकारियों से जानकारी हुई कि इंस्पेक्टर संजय कुमार वर्मा बिना सूचना दिए अपना थाना क्षेत्र छोड़कर नोएडा में अपने परिवार से मिलने गए हैं।

सीओ कोतवाली अमित कुमार राय ने इंस्पेक्टर लिसाड़ी गेट संजय वर्मा के बिना बताये क्षेत्र से गैर हाजिर की रिपोर्ट एसपी सिटी को भेज दी। एसपी सिटी की रिपोर्ट मिलने के बाद एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने तत्काल प्रभाव से लिसाड़ी गेट थाना प्रभारी संजय वर्मा को लाइन हाजिर के आदेश पारित किये। अचानक रात में एसएसपी द्वारा इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर के किये जाने के बाद अन्य थाना प्रभारियों में हड़कंप मच गया। शनिवार रात 12 बजे से 3 बजे तक सभी थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्रों में चेकिंग करते रहे।

कई चौकियों के प्रभारी बदले

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने देर रात देहात शहर के विभिन्न थानों की पुलिस चौकियों के प्रभारियों की अदला बदली की है। एसएसपी ने पुलिस चौकी के प्रभारियों की तैनाती की है। कई एसआई को देहात से शहर और कई को शहर से देहात की चौकियों पर तैनाती दी गई है। देर रात एसएसपी ने कई चौकी प्रभारियों के कार्य क्षेत्र बदले।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments