Friday, May 23, 2025
- Advertisement -

जनपद के 33 गांवों में 339 के सापेक्ष 239 लाइटों की स्थापना

  • नेडा ने दी जनपद में चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: सोलर स्ट्रीट लाइट कार्यक्रम अंतर्गत जनपद में पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण बाजार योजना अन्तर्गत 13 ग्राम में कुल 139 एवं बाबूजी कल्याण सिंह ग्राम उन्नति योजना अन्तर्गत चयनित 20 ग्रामों में कुल 200 यानि कुल 339 लाइटों की आपूर्ति प्राप्त हो गई है। अभी तक 339 के सापेक्ष 239 लाइटों की स्थापना का कार्य पूर्ण करा दिया गया है। परियोजना प्रभारी यूपीनेडा प्रमोद भूषण शर्मा ने बताया कि पीएम कुसुम योजना सी-1 योजनान्तर्गत किसानों के निजी नलकूपों का 90 प्रतिशत अनुदान पर सोलराइजेशन किया जा रहा है।

तथा वर्तमान में इस योजना अन्तर्गत 11 किसानों का चयन यूपी नेडा मुख्यालय स्तर से किया गया है। चयनित किसानों की ओर से निर्धारित 10 प्रतिशत अंशदान जमा करा दिया गया है। इच्छुक कृषक विभागीय पोर्टल पर आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यहां उल्लेखनीय है कि कृषक का विद्युत कनेक्शन तीन एचपी से 7.5 एचपी तक का ही मान्य है। इसके अलावा सोलर सिटी कार्यक्रम अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से नगर निगम मेरठ को सोलर सिटी घोषित किया गया है। जिसके अंर्तगत नगर निगम क्षेत्र की कुल विद्युत खपत का 10 प्रतिशत सोलर के माध्यम से लेने का प्राविधान किया गया है।

जिसके अंतंगत शासकीय भवनों, पार्कों एवं मुख्य मार्गों पर सोलर संयंत्रों की स्थापना कराया जाना प्रस्तावित है। वर्तमान में नगर निगम क्षेत्र में 460 सोलर स्ट्रीट लाइटों की स्थापना के लिए कार्य आदेश निर्गत हो गया है। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश के अनुपालन में परिवहन परियोजन के लिए हाई स्पीड डीजल के साथ मिश्रण करते हुए बायो डीजल की खुदरा बिक्री/अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त किए जाने के लिए इच्छुक फर्मों से आवेदन आमंत्रित किया गया है। इच्छुक व्यक्ति/फर्म यूपीनेडा कार्यालय विकास भवन मेरठ में संपर्क कर सकते हैं, आवेदन आॅनलाइन स्वीकार किए जाएंगे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Athiya Shetty: बॉलीवुड से ब्रेक ले चुकी हैं अथिया शेट्टी, पिता सुनील शेट्टी का बयान आया सामने

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Apara Ekadashi 2025: अपरा एकादशी व्रत कल, जानिए महत्व और पूजन विधि

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img