Thursday, September 28, 2023
HomeUttar Pradesh NewsMeerut50 ग्राम पंचायतों में सामने आया करोड़ों का घोटाला

50 ग्राम पंचायतों में सामने आया करोड़ों का घोटाला

- Advertisement -
  • आॅडिट रिपोर्ट के आधार पर शुरू हुई ग्राम प्रधानों और सचिवों से रिकवरी की तैयारी

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: वर्ष 2016-17 और 2017-18 के आॅडिट रिपोर्ट के मुताबिक जनपद की 479 ग्राम पंचायतों में से करीब 50 के विकास कार्यों में करोड़ों रुपये का घोटाला सामने आया है। जिसमें तत्कालीन ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारियों ने खडंजा, नाली, तालाब और साफ-सफाई के नाम पर दर्शाये गए कार्यों के संबंध में कोई अभिलेख प्रस्तुत नहीं किए हैं। आॅडिट रिपोर्ट डीपीआरओ कार्यालय में भेजे जाने के बाद डीएम स्तर से रिकवरी के आदेश जारी कराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

सूत्रों की जानकारी के अनुसार केंद्र और प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत गांव के विकास के लिए जारी बजट से गांव में ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव विभिन्न कार्यों में धनराशि का व्यय करते हैं। जिनमें नाली, खडंजा, सीसी रोड का निर्माण, तालाबों का सौंदर्यीकरण और साफ-सफाई आदि के कार्य शामिल होते हैं। इस संबंध में विधानसभा कमेटी की समीक्षा बैठक के दौरान मामला उठा, तो सामने आया कि वर्ष 2016-17 में एक दर्जन तथा 2017-18 में करीब 40 ग्राम पंचायतें ऐसी पाई गर्इं,

10 19

जिनमें कराए गए विकास कार्यों के आॅडिट के दौरान करोड़ों रुपये के दर्शाये गए खर्च के संबंध में कोई लेखा-जोखा प्रस्तुत नहीं किया गया। सूत्रों का कहना है कि जिला लेखा परीक्षा अधिकारी कार्यालय की आॅडिट टीम के स्तर से भौतिक सत्यापन के दौरान भी इन सभी ग्राम पंचायतों में जमीनी स्तर पर भी कोई कार्य देखने को नहीं मिला। जिला लेखा परीक्षा अधिकारी कार्यालय से यह रिपोर्ट डीपीआरओ कार्यालय प्रेषित कर दी गई है। जिसमें डीपीआरओ के स्तर से संबंधित ग्राम प्रधानों और सचिवों को नोटिस जारी करते हुए घोटाले में सामने आई धनराशि जमा कराने के लिए कहा गया है।

ऐसा न होने की स्थिति में ग्राम पंचायतों के तत्कालीन प्रधान और ग्राम सचिव से रिकवरी की तैयारी की जा रही है। इस संबंध में डीपीआरओ रेनू श्रीवास्तव ने बताया कि वे विभागीय कार्य से बाहर हैं, कार्यालय पहुंचने के बाद ही दोनों वर्षों में सामने आए घोटाले के बारे में सही जानकारी दे सकेंगी।

हिन्दू संगठन के पदाधिकारी की पिटाई, कमलदत्त पहुंचे

मेरठ: कोतवाली थाना के गुजरी बाजार से सटे करमअली इलाके में पोस्टर लगाए जाने को लेकर हिन्दू संगठन के पदाधिकारी की समुदाय विशेष के युवकों ने जमकर पिटाई कर दी। इसको लेकर हिन्दू संगठनों व भाजपाइयों ने रोष है। घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा नेता व शहर विधानसभा से चुनाव लड़ चुके कमलदत्त शर्मा हिन्दू संगठन के पदाधिकारी से मिलने को उसके गुजरी बाजार करमअली स्थिति आवास पर पहुंच गए।

उन्होंने पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों से बात कर घटना पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस मामले के आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए। घटना रविवार देर शाम की है। इस मामले में पांच पर एफआईआर दर्ज की गयी है।

ये है पूरा मामला

कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित मोहल्ला करम अली में राहुल पुत्र सचिन कुमार विहिप की शौर्य जागरण यात्रा के पोस्टर चस्पा कर रहा था। उसके पिता भी बजरंग दल में पदाधिकारी हैं। दीवारों पर धार्मिक प्रोग्राम के पोस्टर चस्पा कर रहे बजरंग दल के कार्यकर्ता के बेटे पर दूसरे समुदाय के लोगों ने हमला कर दिया। इस दौरान बजरंग दल कार्यकर्ता अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचा तो दोनों पक्षों में पथराव हो गया। मारपीट के दौरान एक महिला सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया।

इसी दौरान पड़ोस के रहने वाले दूसरे समुदाय के मारूफ ने राहुल द्वारा पोस्टर लगाए जाने का विरोध कर दिया। राहुल ने मामले की जानकारी बजरंग दल कार्यकर्ता अपने पिता संचित को दी सूचना पाकर संचित भी घटना स्थल पर पहुंच गया। तभी मारूफ के करीब 15 से 20 लोग भी आ गए और राहुल व उसके पिता पर हमला बोल दिया। जानकारी मिलने पर राहुल के परिजन भी मौके पर आ गए और दोनों पक्ष में जमकर पथराव हो गया। मारपीट और पथराव के दौरान बजरंग दल कार्यकर्ता सचित उसका बेटा राहुल, तरुण, कार्तिक, कृष्ण और महिला कुसुम घायल हो गई।

आरोपियों की तलाश की जा रही। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठियां फटकार कर मामले को शांत कराने के बाद घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया। थाना प्रभारी नरेश कुमार का कहना है कि दोनों पक्ष पड़ोस के ही रहने वाले हैं। मामूली बात को लेकर का सुनी हुई थी। एहतियात के तौर पर पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये कहना है कोतवाली इंस्पेक्टर का

इंस्पेक्टर कोतवाली नरेश कुमार का कहना है कि मामले में पांच के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोपियों की गिरफ्तारी को दबिशें दी जा रही हैं।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Recent Comments