जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: विश्व हिंदू महासंघ उत्तर प्रदेश जनपद बिजनौर के तत्वाधान में कान्हा जी छठी पर एक कार्यक्रम संयोजिका प्रीति रवज्ञा के निवासी पर आयोजित किया गया। छवि कौशल के नेतृत्व में व निर्देशन में कृष्ण भगवान कान्हा की छठी का उत्सव कान्हा की मूर्ति पर स्थापित करके और कान्हा को पुष्पों की शैय्या पर बैठाकर फूल मालाओं से सजाया गया। इस सुअवसर पर कीर्तन किया गया, भजनों में कार्यक्रम की भव्यता देखते ही बनती थी। वक्ताओं में विश्व हिंदू महासंघ के सदस्य राजुल त्यागी ने कान्हा की छठी के महत्व पर प्रकाश डाला।
पूरी खबर के लिए जनवाणी पढे
अधिकर्ता विशाल शर्मा 9837109552
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1