Friday, January 24, 2025
- Advertisement -

सहारनपुर में भी शुरू हुआ सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान

जनपद में 25, 318 बच्चे चिन्हित किए, सभी को लगेंगे टीके

जनवाणी संवाददाता |

सहारनपुर:  जनपद में सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान आज से शुरू हो गया। यह अभियान तीन चरणों में चलाया जाएगा। टीकाकरण का पहला चरण आज यानि सात मार्च को था, जबकि दूसरा चरण चार अप्रैल और तीसरा चरण दो मई को चलेगा। बच्चों और गर्भवतियों के सभी टीके के लिए यह अभियान चलाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे 25,318 बच्चे (0 से 2 साल तक) और 6586 गर्भवतियों को चिन्हित किया है। इनमें अगर किसी को कोई भी टीका छूट गया है तो वह लगाया जाएगा।

सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान 4.0 के पहला चरण की जनपद में शुरुआत की गई। सीएमओ डाक्टर संजीव मांगलिक ने बताया कि यह अभियान सात मार्च से 17 अप्रैल तक चलेगा। इसके लिए 1808 सत्र चलेंगे।

वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर बच्चों और गर्भवतियों को टीका लगाएंगी। इनमें ऐसे बच्चों को शामिल किया गया है, जो कोरोना संक्रमण के कारण नियमित टीकाकरण से छूट गए हैं। जबकि 10 मार्च को मतगणना के कारण टीकाकरण अभियान नहीं चलेगा।

कोरोना टीकाकरण का भी लक्ष्य

सीएमओ ने बताया कि सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान 4.0 के तहत उन किशोरों को भी चिन्हित किया गया है, जिन्होंने कोरोना से बचाव का टीका नहीं लगवाया है। 14 से 17 साल के 1499 किशोर हैं। अभियान के तहत इन बच्चों को भी टीका लगाने का लक्ष्य रहेगा।

कोरोना टीकाकरण से छूटे बच्चों में सुनहेटी के 198, देवबंद 57, सहारनपुर नगर 503, गंगोह 54, मुजफ्फराबाद 68, नागल 66, नकुड़ 98, नानौता 58, पुवांरका 105, रामपुर मनिहारान 54, साढौली कदीम 94, सरसावा 144 है।

डीआईओ डा.सुनील वर्मा का कहना है कि सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान 4.0 का पहला चरण शुरू हो चुका है। कोरोना संक्रमण के कारण नियमित टीकाकरण से छूटे ऐसे बच्चों और गर्भवतियों को चिन्हित किया गया है। यह अभियान तीन चरणों में चलेगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Rajpal Yadav Father Passed Away: अभिनेता राजपाल यादव के पिता का हुआ निधन, 75 वर्ष की आयु में ली आखिरी सांस

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Tech News: Samsung ने जारी किया XR Headset का टीजर, गैलेक्सी S25 सीरीज की हुई लॉन्चिंग, जानें क्या है खास?

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img