Home Uttar Pradesh News Shamli कल से तीन दिन छह घंटे विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

कल से तीन दिन छह घंटे विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

0
कल से तीन दिन छह घंटे विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
  • शामली-कैराना डबल सर्किट लाइन में खीचेंगा तार

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: बुधवार से लगातार तीन दिन तक विद्युत पारेषण खंड शामली के अंतर्गत 132 केवी के शामली-कैराना डबल सर्किट लाइन के निर्माण में तार खींचने का कार्य कराया जाना प्रस्तावित है। जिसके चलते 33 केवी लाइन पंजीठ व बलवा तथा इंडस्ट्रीयल स्टेट प्रथम पोषक का शटडाउन लेना पड़ेगा। इसलिए तीनों दिन सुबह 08 बजे से दोपहर 02 बजे तक संबंधित क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

सोमवार को विद्युत वितरण खंड प्रथम के अधिशासी अभियन्ता राजपाल सिंह रघुवंशी शामली ने सभी उपभोक्ताओं विद्युत वितरण में होने वाली प्रस्तावित बाधा के बारे में सूचित करते हुए बताया कि विद्युत पारेषण खंड शामली के अन्तर्गत 132 केवी शामली-कैराना डबल सर्किट लाइन के निर्माण में तार खींचने का कार्य कराया जाना प्रस्तावित है।

उक्त कार्य को करने में 33 केवी लाइन पंजीठ, 33 केवी लाइन बलवा एवं 33 केवी लाइन इंडस्ट्रीयल स्टेट प्रथम पोषक के शटडाउन की आवश्यकता होगी। जिसके लिए 04, 05 व 06 नवम्बर को प्रात: 08:00 बजे से 02:00 बजे तक (लगभग 06 घण्टे) सम्बन्धित क्षेत्र के उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से धैर्य बनाए रखने और सहयोग की अपील की।