Saturday, June 29, 2024
- Advertisement -
HomeNational Newsतंबाकू कारोबारी पर दूसरे दिन भी जांच जारी, साढ़े चार करोड़ नकदी...

तंबाकू कारोबारी पर दूसरे दिन भी जांच जारी, साढ़े चार करोड़ नकदी और लग्जरी कारें बरामद

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

कानपुर: चोरी की आशंका में आयकर की अलग-अलग टीमों ने कानपुर से कारोबार शिफ्ट कर चुके तंबाकू कारोबारी के कानपुर, दिल्ली, अहमदाबाद समेत 14 प्रतिष्ठानों पर छापा मारा था। विभाग की जांच दूसरे दिन भी जारी है। जानकारी के अनुसार, साढ़े चार करोड़ नकदी बरामद हुई है।

इसके अलावा, 50 करोड़ कीमत की लग्जरी कारें जैसे मर्सिडीज, रोल्स रॉयस, लेम्बोर्गिनी आदि मिली हैं। कारोबारी 25 से 30 करोड़ का टर्नओवर दिखा रहे थे, जोकि जांच में 100 करोड़ से ऊपर का मिला है। अधिकारी दस्तावेजों को खंगाल रहे है। बता दें कि पहले दिन भी देर रात तक जांच-पड़ताल चली थी।

यहां से टीमों ने बड़े पैमाने पर दस्तावेज, लैपटॉप, मोबाइल आदि जब्त किए। यह कार्रवाई कुछ दिन पूर्व एक बड़े पान मसाला कारोबारी के यहां पड़े छापे के बाद मिले इनपुट पर की गई। आयकर के 50 से ज्यादा अधिकारियों की टीमों ने गुरुवार दोपहर बाद वंशीधर श्रीराम फर्म के तीन प्रतिष्ठानों पर छापा मारा।

इसके साथ दिल्ली स्थित आवास पर भी छापा मारा। सूत्रों के अनुसार रामगंज में कारोबारी का पुराना कार्यालय है। पहले कारोबारी आर्यनगर में रहते थे। सालों पहले वह दिल्ली चले गए और कारोबार अहमदाबाद शिफ्ट कर दिया। शहर में फैक्ट्री है। कारोबारी सभी प्रमुख पान मसाला कारोबारियों को बड़े पैमाने पर तंबाकू सप्लाई करते हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments