Thursday, April 17, 2025
- Advertisement -

एनएच-58 किनारे खड़े वाहनों के काटे चालान

  • हाइवे किनारे खड़े वाहनों के कारण हो रहे बड़े हादसे

जनवाणी संवाददाता |

कंकरखेड़ा: शनिवार सुबह खड़ौली गांव के सामने सड़क हादसे में कार सवार दिव्यांश कुशवाहा नाम के छात्र की मौत हो गई थी। दरअसल, गाड़ी हाइवे किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी थी। हादसे के बाद पुलिस प्रशासन जागा। जिसके बाद पुलिस ने हाइवे किनारे अवैध रूप से खड़े बड़े वाहनों के दो लाख रुपये के चालान काटे।

मध्य प्रदेश के न्यू गांधी कॉलोनी थाना कोतवाली सिटी जिला मुरैना निवासी 26 वर्षीय दिव्यांश कुशवाहा पुत्र मनोज सिंह दिल्ली में रहकर आईएएस की तैयारी कर रहा था। जहां पर उसके साथ निहारिका त्रिपाठी पुत्री वासुदेव निवासी गोदावरी मध्य प्रदेश, ऋषभ पुत्र राजेंद्र निवासी मध्य प्रदेश व राजस्थान के मूर्ति सर्किल बीकानेर निवासी खुशी जैन पुत्री रमेश भी पढ़ाई कर रहे थे।

12 16

ऋषभ के अनुसार चारों दोस्त तीन दिन पूर्व अपने एक दोस्त की गाड़ी से घूमने के लिए ऋषिकेश गए थे। शनिवार सुबह चारों गाड़ी से वापस दिल्ली के लिए लौट रहे थे। गाड़ी ऋषभ चला रहा था। इसी बीच खड़ौली गांव के सामने अनियंत्रित होकर गाड़ी हाइवे किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी थी।

जिसमें दिव्यांश की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं, तीनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिनमें से खुशी जैन के चेहरे पर गंभीर चोट आ गई थी। जिसके बाद चिकित्सकों ने छात्रा को दिल्ली के लिए रेफर कर दिया था। जहां छात्रा का उपचार चल रहा है।

पुलिस ने हाइवे किनारे खड़े वाहनों के काटे चालान

रविवार सुबह हाइवे पर उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब थाना व ट्रैफिक पुलिस ने हाइवे किनारे खड़े अवैध रूप से बड़े वाहनों के चालान काटने शुरू कर दिए। पुलिस को देखकर कुछ वाहन चालक मौके से भाग गए। वहीं, कुछ को पुलिस ने मौके पर पकड़ लिया। वहीं, दूसरी ओर पुलिस ने गलत दिशा से आ रहे वाहन चालकों के भी चालान काटे। पुलिस ने लगभग दो लाख के चालान काटे। पुलिस ने दोबारा से गलती करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Gold- Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, जानें आज के ताजा रेट

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Meerut News: डॉ स्वाति सिंह की पुस्तक इल्यूजन एन इनर डिस्कवरी का लोकार्पण

जनवाणी ब्यूरो |मेरठ: अखिल भारतीय उत्कर्ष साहित्य मंच के...

Tech Tips: अब UPI सिर्फ ट्रांजैक्शन का नहीं, कमाई का भी जरिया! घर बैठे कमाएं पैसा

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img