Sunday, September 8, 2024
- Advertisement -
Homeजनवाणी विशेषIRCTC: टूर एंड ट्रेवल करने वाले लोगों के आईआरसीटीसी लेकर आया एक...

IRCTC: टूर एंड ट्रेवल करने वाले लोगों के आईआरसीटीसी लेकर आया एक शानदार पैकेज, यहां जानें क्या क्या सुविधाएं मिलेंगी

- Advertisement -

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। कुछ लोग घूमने के शौकीन होते हैं। वह यही सोचते हैं इस बार के वीकेंड की ​छुट्टियों में कहा घुमने जाएं। तो जो लोग घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं। उनके लिए आईआरसीटीसी एक शानदार प्लान लेकर आया है। बताया जा रहा है कि, इस पैकेज में आपको थाईलैंड घूमने का अवसर मिलेगा। थाईलैंड के खूबसूरत बीच और वहां के सुंदर वन क्षेत्र आपका मन मोह लेंगे। इसके अलावा यहां की शहरों की चकाचौंध भी पर्यटकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती है।

थाईलैंड अपने स्वादिष्ट व्यंजनों को लेकर भी काफी लोकप्रिय है। बाजारों और सड़कों पर आप यहां के लोकल फूड्स का लुत्फ उठा सकते हैं। थाईलैंड सांस्कृतिक रूप से भी काफी समृद्ध है। इसके अलावा यहां की वास्तुकला भी काफी दिलचस्प है। ऐसे में आपको आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज को मिस नहीं करना चाहिए। इस पैकेज में आपको कई शानदार सुविधाएं भी मिल रही हैं। तो चलिए जानते हैं कि, इस पैकेज में और क्या अच्छी चीजें हमें मिलेंगी…

आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम DELIGHTFUL THAILAND WITH FOUR STAR ACCOMMODATION EX LUCKNOW है। इस पैकेज के अंतर्गत आपको कुल 3 रातों और 4 दिनों तक घूमने का मौका मिल रहा है। इसका पैकेज कोड NLO08 है।

आईआरसीटीसी का यह एक फ्लाइट टूर पैकेज है। इसमें आपकी यात्रा एरोप्लेन से कराई जाएगी। इस टूर पैकेज की शुरुआत 26 जुलाई, 2024 को लखनऊ से हो रही है। पैकेज के अंतर्गत आपको बैंकॉक और पटाया जैसे शहरों में घुमाया जाएगा।

इस टूर पैकेज में आपके लिए कई व्यवस्थाएं की गई हैं। इसमें आपके खाने पीने से लेकर ठहरने के लिए होटल का भी इंतजाम किया गया है। इस कारण सफर करते समय आपको किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना नहीं करना होगा।

इस टूर पैकेज में अगर आप अकेले यात्रा करने की सोच रहे हैं तो आपको 68,800 रुपये किराये के रूप में देने होंगे। दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 59,500 रुपये है। वहीं अगर आप तीन लोगों के साथ यात्रा करते हैं तो प्रति व्यक्ति किराया 58,800 रुपये है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments