Friday, June 28, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh Newsआईआरसीटीसी लेकर आया है स्टेचू ऑफ़ यूनिटी-अक्षरधाम मंदिर एवं वड़ोदरा के लिए...

आईआरसीटीसी लेकर आया है स्टेचू ऑफ़ यूनिटी-अक्षरधाम मंदिर एवं वड़ोदरा के लिए रेल यात्रा पैकेज

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

लखनऊ: आईआरसीटीसी लेकर आया है स्टेचू ऑफ़ यूनिटी-अक्षरधाम मंदिर एवं वड़ोदरा के लिए रेल यात्रा पैकेज कन्फर्म ट्रेन टिकट के साथ आईआरसीटीसी गोरखपुर से पहली बार प्रत्येक शनिवार को द्वितीय एवं तृतीय वातानुकूलित श्रेणी में आरक्षित बर्थ के साथ सरदार सरोवर डैम, स्टेचू ऑफ़ यूनिटी, अक्षरधाम मंदिर एवं वड़ोदरा रेल यात्रा पैकेज संचालित करने जा रहा है। जो कि 06 रात्रि एवं 07 दिनों का है। इस पैकेज में पर्यटकों को द्वितीय एवं तृतीय वातानुकूलित श्रेणी मे स्थायी रेल आरक्षण के साथ-साथ यात्रा के दौरान तीन सितारा होटल (अहमदाबाद एवं वड़ोदरा) में दो-दो रात्रि ठहरने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

इस पैकेज की विषेशताए
1.द्वितीय एवं तृतीय वातानुकूलित श्रेणी मे आरक्षित बर्थ – गोरखपुर-अहमदाबाद -गोरखपुर ।
2.अहमदाबाद एवं वड़ोदरा में भ्रमण हेतु एसी वाहन की सुविधा।
3.अहमदाबाद एवं वड़ोदरा के तीन सितारा होटलो में दो – दो रात्रि ठहरने के साथ.साथ सुबह का नाश्ता एवं रात्रि भोजन भी शामिल है।

भ्रमणीय स्थल-
अहमदाबाद अक्षरधाम मंदिर- साबरमती आश्रम- साबरमती रिवर फ्रंट
वड़ोदरा – स्टेचू ऑफ़ यूनिटी- सरदार सरोवर डैमए -लक्ष्मी विलास पैलेस- वड़ोदरा म्यूजियम

इस पैकेज में बैठने उतरने की सुविधा .- गोरखपुर- बस्ती-गोंडा- बाराबंकी-लखनऊए-कानपूर- कन्नौज- कानपुर अनवरगंज- फरुखाबाद एवं बिल्हौर से उपलब्घ है।

पैकेज मूल्य 
द्वितीय वातानुकूलित – सिंगल ऑक्यूपेंसी ₹47715/- डबल ऑक्यूपेंसी प्रति व्यक्ति ₹27620/- ट्रिपल ऑक्यूपेंसी – प्रति व्यक्ति ₹22780/- प्रति बच्चा बेड सहित (5-11 वर्ष)- ₹16560/- प्रति बच्चा बिना बेड के (5-11 वर्ष) – ₹14210/-
*तृतीय वातानुकूलित – सिंगल ऑक्यूपेंसी ₹45580/- डबल ऑक्यूपेंसी प्रति व्यक्ति ₹25485/- ट्रिपल ऑक्यूपेंसी
प्रति व्यक्ति – ₹20645, प्रति बच्चा बेड सहित (5-11 वर्ष) – ₹14425/- प्रति बच्चा बिना बेड के (5-11) वर्ष
₹12070/
इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की गयी है। इसमे LTC सुविघा भी उपलब्घ है।

उक्त यात्रा की बुकिंग हेतु पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती हैे।

अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये नीचे दिये गये मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है I

लखनऊ- 8287930908/8287930902/8445137807
गोरखपुर -8595924273/8874982530
कानपुर – 8287930930/8595924298

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments