- मेरठ-बड़ौत रोड पर फिर हालात बने विकट
- कई फीट पानी भरा होने से दो जिलों के संपर्क मार्ग में बाधा
जनवाणी संवाददाता |
सरूरपुर: पीडब्ल्यूडी विभाग की घोर लापरवाही से लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी मेरठ-बड़ौत रोड फिर पानी-पानी हो गया है। दो जिलों को जोड़ने वाले इस रोड पर इस समय कई-कई फीट पानी भरा हुआ है। जिससे यहां निकलने वाले वाहन चालकों को दुश्वार हो गया है और जान जोखिम में डालकर वाहन चालक दरिया पार करके मंजिल तक पहुंच रहे हैं, लेकिन यहां से गुजरने वाले विभाग के अधिकारी और कर्मचारी आंखें फेर रहे हैं। जिससे लगातार समस्या बढ़ती जा रही है।
गौरतलब है कि मेरठ-बड़ौत रोड पर कस्बा खिवाई में पिछले लगभग पांच साल से देवी मंदिर के पास मेन रोड पर जलभराव के कारण भारी समस्या बनी हुई है। कस्बे की पानी निकासी का साधन न होने से कई साल से सड़क पानी-पानी है और टूटकर गड्ढों में तब्दील हो चुकी थी। हालांकि लगभग छह माह पूर्व पीडब्ल्यूडी विभाग ने यहां आरसीसी की सड़क बनाई। जिससे लगा था कि समस्या का समाधान हो जाएगा।
वहीं, दूसरी ओर सड़क किनारे नगर पंचायत की ओर से नाला बनाकर समस्या का समाधान कराने का प्रयास किया गया, लेकिन नाला ऊंचा बनने के कारण पानी की निकासी का समाधान नहींं हो पाया। वहीं, दूसरी ओर एक साइड में नाला नहींं बन पाया और नाले का पानी आगे तक पहुंचाने के लिए कोई रास्ता नहींं मिला। जिसके कारण मात्र 150 मीटर के करीब नाला बनकर रुक गया। जिसके कारण जहां पूर्व में पानी निकासी की समस्या का समाधान नहींं होता था। वहां पीडब्ल्यूडी विभाग की रोड बनने के बाद से कुछ समाधान हुआ,
लेकिन आगे पानी की निकासी की समस्या का समाधान नहींं होने से अब आरसीसी से आगे दूसरी जगह सड़क कई-कई फीट पानी भर गया है, लेकिन अफसोस की बात ये है कि यहां से गुजरने वाले पीडब्ल्यूडी के अधिकारी और इसी गांव के एक दर्जन कर्मचारी इस ओर से आंखें फेर रहे हैं। कस्बा खिवाई हर्रा, खेड़ीकलां संपर्क मार्गों की हालत पानी भरने के कारण दयनीय है। उधर, इस संबंध में पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन अतुल कुमार से बात की गई तो उनका कहना था कि उन्हें समस्या का पता नहींं हो तो तुरंत इसका समाधान कराएंगे।