Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsMeerutजिला स्तर पर पहुंचा किठौर, शाहजहांपुर के कचरे का मामला

जिला स्तर पर पहुंचा किठौर, शाहजहांपुर के कचरे का मामला

- Advertisement -
  • भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने एडीएमई से की शिकायत, समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी

जनवाणी संवाददाता |

किठौर: नगर पंचायत किठौर व शाहजहांपुर द्वारा नहर पटरी के निकट वन विभाग की भूमि पर कचरा डाले जाने का मामला संज्ञान में आया है। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने एडीएम ई. से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता हरीश हूण ने एडीएम ई. को दिए शिकायती पत्र में बताया कि नगर पंचायत किठौर व शाहजहांपुर के मध्य स्थित नहर पटरी हापुड़ के सिंभावली अंतर्गत दर्जनों गांवों अनूपपुर डिबाई, शुक्लमपुरा, न्याजपुर खैय्या, धनपुरा, शरीफपुर, बुकलाना, बिरसिंहपुर, भगवानपुर, नवादा का किठौर-शाहजहांपुर संपर्क मार्ग है। हरीश का आरोप है कि नहर पटरी और उसके निकट पड़ी वन विभाग की भूमि पर किठौर-शाहजहांपुर नगर पंचायतें कचरा डाल रही हैं।

28 6

जिससे पटरी पर कूड़ा फैलने के साथ दुर्गंध पसरी रहती है। इससे यहां आमजन का पैदल व वाहन से गुजरना दूभर हो गया है। आरोप है कि इस गंदगी से वन संपदा को भी काफी नुकसान हो रहा है। वन विभाग के दर्जनों पेड़ सूख चुके हैं और बहुत पेड़ सूखने के कगार पर हैं। भाकियू कार्यकतार्ओं ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने समस्या को गंभीरता से लेते हुए नगर पंचायतों को कचरा डालने से नहीं रोका तो भाकियू संबंधित गांवों के लोगों के साथ आंदोलन को बाध्य होगी। जिसका जिम्मेदार मेरठ प्रशासन होगा।

मैंने दोनों नगर पंचायतों को वन विभाग की भूमि से शीघ्र कचरा उठाने और भविष्य में डालने पर कार्रवाई की चेतावनी का नोटिस जारी कर दिया है।
-जगन्नाथ कश्यप, रेंजर परीक्षितगढ़।

हमने नहर पटरी पर कचरा नहीं डाला है। तो गंदगी कैसे हो गई। वन विभाग की भूमि से कचरा उठाया जा रहा है।
-राजीव कुमार, ईओ किठौर।

शाहजहांपुर नगर पंचायत के कर्मचारी कुछ कचरा वन विभाग की भूमि पर डाल आए थे। जिसे जल्द उठवा लिया जाएगा।
-जयप्रकाश, ईओ शाहजहांपुर।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments