नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के आलीशान घर ‘मन्नत’ में इन दिनों नवीनीकरण का काम जारी है। इस बीच बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) को शिकायत प्राप्त हुई है कि इस मरम्मत कार्य में निर्माण नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। शिकायत के आधार पर बीएमसी ने कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को एक निरीक्षण टीम को ‘मन्नत’ भेजा।
एक टीम ने साइट का किया निरीक्षण
कथित तौर पर वन विभाग और बीएमसी अधिकारियों की एक टीम ने एक शिकायत के बाद शाहरुख खान के बंगले का निरीक्षण किया। दोनों विभागों को शिकायत मिली थी कि नवीनीकरण का काम तटीय इलाके के नियमों का उल्लंघन करके किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स ने वन विभाग के एक अधिकारी के हवाले से लिखा है कि ‘एक टीम ने साइट का निरीक्षण किया। हमें इसके बारे में शिकायत मिली थी। निरीक्षण के बाद एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी और जल्द ही प्रस्तुत की जाएगी।’
सभी दस्तावेज जमा कर देंगे
अधिकारी ने कहा ‘वन विभाग की गुजारिश के आधार पर हमारे अधिकारी टीम के साथ गए थे। इसके अलावा हमारी कोई दूसरी भूमिका नहीं थी।’ निरीक्षण के वक्त मौजूद एक दूसरे अधिकारी ने बताया कि मन्नत के कर्मचारी जो वहां मौजूद थे, उन्होंने उनसे कहा कि वे सभी दस्तावेज जमा कर देंगे।
हालांकि, जब शाहरुख खान के मैनेजर से इस बारे में बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कहा ‘कोई शिकायत नहीं है। सभी काम दिशा-निर्देशों के अनुसार चल रहे हैं।’
दो साल तक चलेगा मरम्मत का काम
बता दें कि, शाहरुख खान के घर मन्नत में मरम्मत का काम चल रहा है। यह मुंबई के बांद्रा (पश्चिम) में मौजूद है। शाहरुख खान अपने परिवार के साथ बांद्रा के पाली हिल में एक अपार्टमेंट में रह रहे हैं। बताया जाता है कि मन्नत में रेनोवेशन का काम लगभग दो साल तक चलेगा। जैपकी के मुताबिक शाहरुख खान ने नया अपार्टमेंट 24 लाख रुपये महीने के किराए पर लिया है।