- जैन साध्वी ने जैन कॉलेज में प्रवास के दौरान किए प्रवचन
जनवाणी संवाददाता |
शामली: जैन कॉलेज आॅफ एजुकेशन बनत में श्रमण संघ की दिव्य साधिका उपप्रर्वतनी महान साध्वी रमेश कुमारी महाराज लोगस्स साधिका संतोष कुमारी महाराज, शमा महाराज आदि ठाणे नौ का आगमन हुआ। महाराजश्री का गुरुवार को महाविद्यालय में प्रवास रहा। महाराजश्री ने अपने मुखारविंद से महाविद्यालय की छात्र-छात्राओं एवं समस्त स्टाफ को प्रवचन के रूप में गुरूओं की महिमा, उनको सभी के द्वारा सम्मान देने के बारे में बताया।
महाराज साध्वी ने द्रोर्णाचार्य व एकलव्य का उदाहरण देते हुये समझाया कि अपने लक्ष्य की प्राप्ति हेतु अपने लक्ष्य का निर्धारण करना अति आवश्यक है। प्रबधंक दीपक जैन, गीता जैन, दिनेश जैन, निशा जैन, अंकित जैन और महाविद्यालय के प्राचार्या अनुपमा शर्मा एवं समस्त शिक्षको, छात्र-छात्राओं व कर्मचारियों ने महाराजश्री के महाविद्यालय सत्यवचनों व शुभाशीष का पुण्य लाभ प्राप्त किया।
इस अवसर पर वैभव जैन, विकास जैन, अरविंद संगल, विनय जैन, आदेश, तुषार जैन , डा. भूपेन्द्र, रीतू जैन आदि उपस्थित रहे।