Friday, April 26, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsBijnorछात्राओं ने बेकार वस्तु से बनाई सजावट की चीजें

छात्राओं ने बेकार वस्तु से बनाई सजावट की चीजें

- Advertisement -
  • रमा जैन में हुयी क्राफ्ट प्रतियोगिता

जनवाणी संवाददाता |

नजीबाबाद: रमा जैन कन्या महाविद्यालय में गृह विज्ञान विभाग की प्रवक्ता डॉ भावना अरोड़ा के निर्देशन में हुयी क्राफ्ट प्रतियोगिता में छात्राओं ने बेकार सामग्री से गृह सज्जा का सुंदर सामान बनाया। इस मौके पर महाविद्यालय के निदेशक डॉ केसी मठपाल ने कहा कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्राओं में छिपी हुई प्रति•ााओं को निखारना व उनकी रचनात्मकता में वृद्धि करना है।

सोमवार को रमा जैन डिग्री कॉलेज में हुयी क्राफ्ट प्रतियोगिता में प्रबंधक धर्मेश पारिक, निदेशक केसी मठपाल व प्राचार्या डा. दीप्ति गुप्ता ने छात्राओं के प्रयास की सराहना की। इस मौके पर छात्राओं ने प्रीति, तनु दीपांशी , करिश्मा, हिमानी, जुबेरिया, हर्षित, लक्ष्मी, तान्या लायवा, सोनम संगीता, क्षमा आदि ने सुतली, ऊन, बोतल, कागज व गत्ते से सीमेंट आदि का प्रयोग कर वाल हैगिंग, चिड़िया का घोंसला, फोटो प्रेम, फ्लावर पाट आदि बनाए। निर्णायक मंडल के आधार पर डेकोरेटिव आइटम में सुकीर्ति, प्रथम, लायवा व तान्या द्वितीय, शालू तृतीय रही। इसके अलावा फ्लावर डेकोरेशन में अंकिता, किरन, व हिमानी क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रही। वॉल हैंगिंग में श्वेता गहलोत ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। कार्यक्रम में सविता वर्मा, सविता सक्सेना, डा.मृदुला त्यागी, दीप्ति माहेश्वरी, नीतू तिवारी, रत्ना गर्ग, पारूल त्यागी आदि शामिल रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments