जनवाणी संवाददाता |
फलावदा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सबसे अधिक उम्रदराज 76 वर्षीया जगवती ग्राम पंचायत सकौती की प्रधान निर्वाचित हुई हैं। उनकी आयु 76 वर्ष है।
मवाना ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत सकौती में कई प्रत्याशी प्रधान पद के लिए चुनाव लड़ रहे थे, जिनमें सर्वाधिक उम्र दराज प्रत्याशी जगवती ने अपने सभी प्रतिद्वंद्वियों को 110 वोटों से हराकर जीत दर्ज कराई है।