जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: दक्षिणी कश्मीर में पुलवामा के अवंतीपोरा में गुरुवार रात आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में दो दहशतगर्दों का खात्मा कर दिया गया। कश्मीर पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों ने कश्मीरी अभिनेत्री अमरीन भट्ट की हत्या करने वाले दोनों आतंकवादियों को घेर कर ढेर कर दिया है।
उधर, श्रीनगर मुठभेड़ में लश्कर के एक और आतंकी का सफाया कर दिया गया है। इसे मिलाकर लश्कर के दो आतंकी मारे गए हैं।
जम्मू कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार ने बताया कि श्रीनगर मुठभेड़ मारे गए लश्कर के दो आतंकवादियों की पहचान शाकिर अहमद वाजा और आफरीन आफताब मलिक के रूप में हुई है। उनके पास से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। कश्मीर घाटी में 3 दिनों में 10 आतंकी मारे गए हैं जिनमें जैश-ए-मोहम्मद के 3 और लश्कर-ए-तैयबा के 7 आतंकी शामिल हैं।
#UPDATE | Both killers (LeT terrorists) of late Amreen Bhat, an artist, trapped in Awantipora encounter. Further details shall follow: IGP Kashmir
— ANI (@ANI) May 26, 2022
इससे पहले उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) से घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए सुरक्षा बलों ने तीन पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया। तीनों लश्कर-ए-ताइबा के दहशतगर्द थे। मारे गए आतंकियों से 3 एके राइफल, 12 मैगजीन, एक पिस्टल, 2 मैगजीन, छह ग्रेनेड, आईईडी बनाने की सामग्री और 3 मोबाइल फोन के साथ खाने-पीने का सामान भी बरामद किया गया है। इस दौरान क्रॉस फायरिंग में एक पोर्टर की भी मौत हो गई। पिछले 24 घंटे के भीतर उत्तरी कश्मीर में छह पाकिस्तानी आतंकियों को ढेर करने में सफलता हाथ लगी है। इससे पहले बुधवार को बारामुला जिले में तीन पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया गया था।
#UPDATE | 1 terrorist of LeT terror outfit killed in the Srinagar encounter. Operation in progress. Further details shall follow: Jammu & Kashmir Police
— ANI (@ANI) May 26, 2022
आईजी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि कुपवाड़ा जिले के जुमागुंड गांव में एलओसी पार से घुसपैठ की पुख्ता सूचना मिली। इस आधार पर पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकियों को मार गिराने में सफलता मिली। पुलिस ने बताया कि मारे गए तीनों आतंकी पाकिस्तानी थे। फिलहाल इनकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। यह सुनिश्चित करने की कोशिश की जा रही है कि कोई और आतंकी तो इलाके में छिपा हुआ नहीं है। पोर्टर की शिनाख्त मजीद मीर निवासी जुमागुंड के रूप में हुई है।
अमरनाथ यात्रा को बाधित करने की साजिश
सैन्य प्रवक्ता ने बताया कि मारे गए आतंकियों से बरामद भारी मात्रा में हथियार तथा आईईडी बनाने की सामग्री बरामद होना यह संकेत देता है कि पाकिस्तान की इलाके में शांति के प्रयासों को नाकाम बनाने तथा अमरनाथ यात्रा को बाधित करने की साजिश है।
J&K | 2 encounters last night- 2 LeT terrorists killed in Sour,Srinagar; recovered 1 AK-47 &a pistol. In Awantipora encounter,2 LeT terrorists killed in connection with TV artist Amreen Bhat's murder. Total 10 terrorists- 7 LeT, 3 JeM killed in last 3 days:Vijay Kumar,IGP Kashmir pic.twitter.com/UqrtgB7AUa
— ANI (@ANI) May 27, 2022
इस साल 26 पाकिस्तानी आतंकी मारे गए
आईजी ने बताया कि इस साल अब तक ( गुरुवार) 26 पाकिस्तानी आतंकी मारे गए हैं। यह सभी लश्कर-ए-ताइबा तथा जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े थे। इनमें 14 जैश व 12 लश्कर के थे। बुधवार को बारामुला में जैश के तीन पाकिस्तानी आतंकी मारे गए थे। इसके साथ ही 13 मई को बांदीपोरा में कश्मीरी पंडित कर्मचारी राहुल भट की हत्या में शामिल दो पाकिस्तानी आतंकियों को ढेर किया गया था। बताते हैं कि स्थानीय आतंकियों की संख्या में कमी आने की वजह से सुरक्षित स्थानों पर छिपे पाकिस्तानी आतंकी बाहर निकल रहे हैं और मारे जा रहे हैं।