Sunday, September 24, 2023
HomeJammu And Kashmir Newsजम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश की नाकाम, दो आतंकवादी किए ढेर

जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश की नाकाम, दो आतंकवादी किए ढेर

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आज मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने पुंछ के बालाकोट सेक्टर में एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादी को मार गिराया है। मारे गए आतंकवादीयों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं।

भारतीय सेना ने एक अधिकारी ने कहा कि सुरक्षाबलों द्वारा मारे गए आतंकियों के पास से एक AK 47, दो मैगजीन, 30 राउंड, दो हथगोले और पाकिस्तान मूल की दवा समेत भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं।

अधिकारी के मुताबिक, आतंकी सोमवार सुबह बालाकोट सेक्टर के हमीरपुर इलाके में खराब मौसम, घने कोहरे, घने पत्ते और ऊबड़-खाबड़ जमीन का फायदा उठाकर एलओसी पार करने की कोशिश कर रहे थे।

सैनियों ने दो आतंकियों को ऐसा करते देखा, जैसे ही आतंकियों ने उनपर हमला करने की कोशिश की, सुरक्षाबलों ने भी आतंकियों पर गोलियां चला दी। जिसमें एक आतंकी गोली लगते ही जमीन पर गिर गया। जबकि अन्य फरार होने में कामयाब हो गए। मौसम साफ होने पर तलाशी नियंत्रण रेखा पर अभियान चलाया जा रहा है।

- Advertisement -
- Advertisment -spot_img

Recent Comments