Thursday, January 9, 2025
- Advertisement -

श्रीराम मंदिर निर्माणक को निकाली जन जागरण रैली, जनता ने बिछाए पलक पांवड़े

  • हर घर से मंदिर निर्माण में सहयोग देने का किया गया आह्वान

जनवाणी संवाददाता |

बिजनौर: विश्व हिंदू परिषद द्वारा श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह को भव्य जनजागरण रैली हर्षोल्लास के साथ निकाली गई। हिंदू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने हर घर हर सदस्य से सहयोग के लिए आह्वान किया गया। इस दौरान रामधुन की धुन शहर भर में गूंजती रही। शहर व गांवों में जगह जगह पर रामभक्तों पर फूलों की वर्षा की गई।

जनजागरण रैली गांव आदमपुर स्थित सुदर्शन भवन से शुरू की गई। रैली में एक रामरथ व एक कीर्तन वाहन था। रामरथ पर रखे डीजे पर भगवान राम के भक्ति गीत बज रहे थे। श्रद्घालु इन पर थिकरते हुए चल रहे थे। कीर्तन वाहन में महिलाएं कीर्तन करते हुए चल रहीं थीं।

आदमपुर से शुरू हुई जनजागरण रैली में हिंदू संगठनों के जिले भर के कार्यकर्ता मौजूद रहे। रैली के स्वागत के लिए जगह जगह जनता ने पलक पांवड़े बिछा दिए। जनता ने फूलों की बारिश व प्रसाद वितरित कर रैली का दर्जनों जगह स्वागत किया। महिलाएं, पुरूष यहां तक कि बच्चे भी रैली में शामिल कार्यकर्ताओं पर फूल बरसाते रहे। कार्यकर्ताओं ने जनता को बताया कि 15 जनवरी से मकर संक्रांति के मौके पर श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह अभियान शुरू किया जाएगा।

बताया कि दस, सौ, एक हजार व इससे अधिक राशि से श्रीराम मंदिर निर्माण में सहयोग किया जा सकता है। रैली आवास विकास, भरत विहार, तिमरपुर, नई बस्ती, जाटान, ट्यूबवैल कॉलोनी, रामलीला मैदान, पाल क्षत्रियनगर, आदर्शनगर, प्रगति विहार, बुखारा, महादेवपुरम, वाल्मीकि बस्ती आदि करीब 57 मोहल्लों व आसपास के गांवों से होकर निकली।

इस दौरान रैली प्रमुख विहिप के प्रांत सहमंत्री जितेंद्र चौधरी, सहकारवां प्रशांत मह‌र्षि, विभाग प्रचार प्रमुख मयंक मयूर, सुनील लाटियान, नमामि गंगे गंगा पविचार मंच के जिला संयोजक सौरभ सिंघल, राघव मेहरा, दीपक चौहान, विपुल, मनोज शर्मा, अमित राणा, रजत चौधरी, प्रदीप चौधरी, खिलेंद्र सिंह, अनुराग मेहरोत्रा, मोहित गुप्ता, बबलू प्रधान, डा.नवनीत गर्ग, सरदार रविंदर सिंह आ‌‌दि मौजूद रहे।

भंडारा और आतिशबाजी हुई

यात्रा के स्वागत में चामुंडा मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। रैली में शामिल सभी श्रद्घालुओं को भंडारे में प्रसाद ग्रहण कराया गया। बाकी जगह भी जलपान की व्यवस्था की गई। यात्रा के स्वागत में पटाखा कारोबारी विकास सेतिया ने जमकर आतिशबाजी कराई। उन्होंने हर घर से श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए सहयोग देने का आह्वान किया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

नववर्ष पर IRCTC लेकर आया है पुरी के साथ कोणार्क घूमने का सुनहरा मौका

जनवाणी ब्यूरो | लखनऊ: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन...

स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने महाकुम्भ प्रयागराज के लिये किया प्रस्थान

स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल...

Sakat Chauth 2025: सकट पर करें ये उपाय, संतान की उम्र होगी लंबी

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Makar Sankranti 2025: मकर संक्रांति पर खुलेगी इन राशियों की किस्मत, रुके हुए काम होंगे पूरे

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img