Wednesday, June 26, 2024
- Advertisement -
HomeEntertainment NewsBollywood Newsफिल्म 'दोस्ताना 2' में इस एक्टर संग रोमांस करती दिखेंगी "जान्हवी कपूर"

फिल्म ‘दोस्ताना 2’ में इस एक्टर संग रोमांस करती दिखेंगी “जान्हवी कपूर”

- Advertisement -
  • फिल्म के कास्ट में आयी नई अपडेट, ‘कार्तिक आर्यन’ की जगह नज़र आएंगे ‘एक्शन किंग’ 
  • ‘कारण जौहर’ की फिल्म ‘दोस्ताना 2’ में ‘जान्हवी कपूर’ संग रोमांस करते दिखेंगे ‘अक्षय कुमार’ 

डिजिटल फीचर डेस्क |

बॉलीवुड में फिल्मों का धमाल चालू है और निर्माता कारण जौहर की एक के बाद एक फिल्मे लाइन में लगी हुई है धर्मा प्रोडक्शन की कॉमेडी ड्रामा फिल्म दोस्ताना 2008 में आई थी जिसे दर्शको ने बेहद पसंद किया और फिल्म काफी सुपरहिट भी रही ही कारण जौहर प्रोडक्शन एक बार फिर से ऐसा ही कॉमेडी ड्राम लाने जा रहा है फिल्म दोस्ताना का सिक्वेल दोस्ताना 2 की शूटिंग की तैयारी शुरू हो चुकी है दोस्ताना 2 से जुडी कास्ट की नई नई उपदटेस सामने आती रहती है

27 13

‘जान्हवी कपूर‘ जल्दी ही ‘दोस्ताना 2’ में ‘अक्षय कुमार’ के संग रोमांस करती हुई दिखाई देंगी। जानकारी के लिए बता दें कि अक्षय से पहले इस फिल्म के लिए ‘कार्तिक आर्यन’ नजर आने वाले थे। लेकिन उनका पत्ता कट गया है। अब ‘जाह्नवी कपूर’, ‘कार्तिक आर्यन’ के साथ नहीं बल्कि ‘अक्षय कुमार’ के साथ फिल्म में रोमांस करेंगी।

जैसा की आपको पता होगा, की धर्मा प्रोडक्शन ने कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘दोस्ताना 2’ का एलान इस साल 2019 ही कर दिया था और तब से ही इस फिल्म का काम भी जबरदस्त तरीके से आगे बढ़ रहा है। स्टार कास्ट में बदलाव के बाद अब उम्मीद की जा रही है कि फिल्म की स्क्रिप्ट में भी बदलाव देखने को मिल सकते है। जो नई स्टार कास्ट को ध्यान में रखते हुए किए जाएंगे।

फिल्म का इंतज़ार दर्शको को काफी दिनों से है और उम्मीद है की दोस्ताना का ये सिक्वेल इतना ही जबरदस्त होगा जितना की पहली फिल्म थी। दर्शक काफी आस लगाए बेठे है की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना धमाल मचाएगी।

 

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments