Thursday, January 2, 2025
- Advertisement -

जनवाणी की बाइक रैली ने क्रांतिधरा पर मचाई धूम

  • हजारों बाइकों का जगह जगह पुष्प वर्षा करके हुआ स्वागत
  • ऊर्जा राज्यमंत्री डा. सोमेन्द्र तोमर व कमिश्नर सुरेन्द्र सिंह ने दिखाई हरी झंडी

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: आजादी के अमृत महोत्सव और स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के मौके पर ‘दैनिक जनवाणी’ की तरफ से निकाली गई बाइक रैली ने शहर में धूम मचा दी। कमिश्नरी चौराहे पर हजारों की तादाद में बाइकों को प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री डा. सोमेन्द्र तोमर और कमिश्नर सुरेन्द्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

‘जनवाणी बाइक रैली’ शहर भर में दर्जन भर स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया। पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। रैली को लेकर लोगों में इस कदर उत्साह था कि हर कोई रैली का हिस्सा बनना चाहता था। रैली कमिश्नरी पार्क से शुरु होकर बागपत बाइपास बागपत रोड स्थित ‘दैनिक जनवाणी’ के मुख्य कार्यालय पर संपन्न हुई।

03 14

आजादी के 75 वें वर्ष के मौके पर सोमवार की सुबह शहरवासियों के लिये खुशनुमा सौगात लेकर आई। इस खुशनुमा माहौल में ‘दैनिक जनवाणी’ ने अपने सामाजिक सरोकार को आगे बढ़ाते हुए आजादी की अलख जगाने के लिये तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया। रिमझिम बारिश के बावजूद कमिश्नरी चौराहे पर लोग आंख खुलते ही एकत्र होने शुरु हो गए थे।

सभी के चेहरों पर अमृत महोत्सव की खुशी साफ झलक रही थी। सुबह सवा आठ बजे प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री डा. सोमेन्द्र तोमर, कमिश्नर सुरेन्द्र सिंह, गॉडविन ग्रुप के निदेशक भूपेन्द्र सिंह बाजवा, जितेन्द्र सिंह बाजवा ने उत्साह से लबरेज बाइक सवारों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बाइक रैली के आगे चल रहे डीजे में आजादी के गीतों ने माहौल में और चार चांद लगा दिये थे।

01 15

रैली कमिश्नरी चौराहे से शुरु होकर कोआपरेटिव बैंक चौराहा, पीएल शर्मा रोड, बेगमपुल, सोतीगंज चौराहा, जली कोठी, छतरी वाला पीर, घंटाघर, नगर निगम, केसरगंज तिराहा, रेलवे रोड चौराहा, मेट्रो प्लाजा, टीपी नगर तिराहा, मलियाना चौकी होते हुए बागपत रोड स्थित ‘दैनिक जनवाणी’ के मुख्य कार्यालय पर संपन्न हुई। रैली में शामिल तीन डीजे से गूंज रहे आजादी के तरानों को सुनकर हर कोई तिरंगे के रंग में रंगा था।

सुबह से ही लोग रैली के आने का इंतजार कर रहे थे। सोतीगंज में मुस्लिम व्यापारियों ने रैली का तहे दिल से स्वागत किया। जब रैली घंटाघर पहुंची तब क्रिकेट कोच अतहर अली, नगर निगम मेयर सुनीता वर्मा, पूर्व विधायक योगेश वर्मा और कोपरेटिव बैंक चेयरमैन मनिंदरपाल सिंह और उनके पूरे बोर्ड की तरफ से स्वागत किया गया।

रैली के शुभारंभ के मौके पर प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री डा. सोमेन्द्र तोमर, कमिश्नर सुरेन्द्र सिंह, अपर आयुक्त वी चेत्रा, भाजपा के कैंट विधायक अमित अग्रवाल, एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री पंडित सुनील भराला, कमल दत्त शर्मा, भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल, कैंट बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष सुनील बाधवा, बीना बाधवा, तनवीर बाजवा, चिरंजीव बाजवा, समय सिंह सैनी, संजय गोयल, पिंकी चिन्योटी, पूर्व सभासद रविन्द्र तेवतिया, विपुल सिंघल आदि मौजूद थे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Rule Changed: नए साल पर होंगे ये बदलाव,यहां जानें किन चीजों पर पड़ेगा असर और कहां मिलेगी राहत?

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

प्रेमचंद की गाय

उन दिनों प्रसिद्ध उपन्यास-लेखक मुंशी प्रेमचंद गोरखपुर में अध्यापक...

नए साल में और बढ़ेगा तकनीक का दायरा

वर्ष 2025 के बारे में चाहे किसी ने आशावादी...

केन बेतवा नदी जोड़ का गणित

लगभग 44 साल लगे नदियों को जोड़ने की संकल्पना...

हिंडन का जल स्तर बढ़ने से हजार बीघा फसल जल मग्न

जनवाणी संवाददाता | जानी खुर्द: हिंडन नदी का अचानक जल...
spot_imgspot_img