Monday, January 20, 2025
- Advertisement -

चुनावी रणनीति पर फाइनल मुहर लगाएंगे जयंत

  • शगुन फार्म हाउस में सपा-रालोद नेताओं की मीटिंग लेेंगे रालोद सुप्रीमो जयंत

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: एमएलसी का चुनाव रालोद और भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गया हैं। गुरुवार को जयंत चौधरी मेरठ आएंगे। एमएलसी चुनाव की रणनीति बनाने के लिए सपा-रालोद गठबंधन के तमाम नेताओं और पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। इसमें तय किया जाएगा कि एमएलसी चुनाव के लिए कौन क्या जिम्मेदारी संभालेगा? क्योंकि अब तक गठबंधन के नेताओं में भी इस चुनाव को लेकर एकजुटता दिखाई नहीं दे रही हैं।

जयंत चौधरी भी नहीं चाहते है कि जो जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में मेरठ में हुआ, उसकी फिर से एमएलसी के चुनाव में पुनरावृत्ति हो। यही वजह है कि जयंत चौधरी गुरुवार की दोपहर एक बजे कंकरखेड़ा स्थित शगुन फार्म हाउस पर पहुंचेंगे, जहां पर सपा-रालोद नेताओं की मीटिंग लेंगे। इसके बाद पत्रकारों के साथ बातचीत करेंगे। इस मीटिंग में मेरठ, बागपत, हापुड़ और गाजियाबाद के सपा-रालोद नेताओं को बुलाया गया हैं, ताकि चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जाए। इस चुनाव को रालोद ने प्रतिष्ठा से जोड़ लिया है।

चन्द्रशेखर ने की जयंत से मुलाकात

रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयन्त सिंह से बुधवार को दिल्ली स्थित आवास पर भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद ने मुलाकात की। विधानसभा चुनाव के बाद यह उनकी पहली मुलाकात हैं। जयंत और चन्द्रशेखर की यह मुलाकात राजनीतिक हैं। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर आपस में चर्चा की गई। हालांकि विधानसभा चुनाव में चन्द्रशेखर का सपा-रालोद के साथ गठबंधन नहीं हो सका था।

सपा ने आरंभ की चुनावी हार की समीक्षा, जिलाध्यक्ष से मांगी रिपोर्ट

समाजवादी पार्टी ने विधानसभा चुनाव की हार की समीक्षा शुरू कर दी है। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने एक पत्र जिलाध्यक्ष को भेजा है। ैसपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम द्वारा भेजे गए लेटर में कहा है कि जिला अध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष हार के कारणों की सही रिपोर्ट तैयार करें।

इस रिपोर्ट को 26 मार्च तक प्रदेश कार्यालय में भेजना सुनिश्चित करें। साथ ही यह भी कहा है कि रिपोर्ट पूर्वाग्रह से ग्रस्त नहीं होनी चाहिए तथा गलत तथ्यों के आधार पर रिपोर्ट नहीं भेजी जाए। इसके अलावा जिला स्तर पर सक्रिय नेताओं की सूची भी मांगी गई है तथा उनके नाम पता और मोबाइल नंबर भी प्रदेश अध्यक्ष ने मांगे हैं।

सपा ने हार के कारणों की समीक्षा के साथ ही पार्टी के नेताओं को 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी में भी जुड़ने के लिए भी कहा है। सक्रिय सपा नेताओं की सूची व मोबाइल नंबर भी लोकसभा चुनाव की तैयारी करने के लिए मांगे गए हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

गोल्डेन ब्वाय नीरज चोपड़ा ने रचाई शादी, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: भारत के भाला फेंक खिलाड़ी...

प्रयागराज महाकुंभ: पंडालों में लगी आग, कोई हताहत नहीं, सीएम योगी पहुंचे

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: प्रयागराज में महाकुंभ मेला क्षेत्र...
spot_imgspot_img