- हर मुद्दे पर मुखर हुए गंगोह की जनसभा में रालोद मुखिया
वरिष्ठ संवाददाता |
सहारनपुर: सहारनपुर की राजनीतिक राजधानी कहे जाने वाले गंगोह के पशु पैठ मैदान में शनिवार तीसरे पहर रालोद मुखिया जयंत चौधरी ने सधे हुए और संजीदा अंदाज में सत्तानशीं भारतीय जनता पार्टी पर जमकर प्रहार किया। जयंत का जनता-जनार्दन से सीधा संवाद जनलुभावन रहा।
उन्होंने जाति-धर्म से ऊपर उठने का आह्वान किया तो इसका मतलब साफ था कि मुजफ्फरनगर दंगों के बाद जाटों-मुसलमानों में जो दूरियां पैदा हुईं, उन्हें खत्म कर साथ आने की अपील थी। किसानों-मजदूरों से लेकर नौजवानों और शिक्षा प्रणाली को बेहतर बनाने की बात कहकर सभी का दिल जीतने की कोशिश की। जनसभा में उमड़ी भीड़ से जयंत गदगद नजर आए।
बता दें कि गंगोह की इस सभा पर सभी दलों की निगाहें थीं। जयंत चौधरी हालांकि तय समय से थोड़ा देर पहुंचे पर पांडाल में भीड़ उन्हेें सुनने को बेताब थी। जयंत ने जिस तरह भाजपा सरकार पर निशाना साधा और किसानों-नौजवानों की दुखती रग पर हाथ रखा, उससे साफ जाहिर था कि पश्चिम की जरखेज धरती पर हवा का रुख बदलने की उनकी मंशा है। इसके लिए जनसमर्थक को जरूरी बताकर उन्होेंने भाजपा का तख्तापलट करना जरूरी बताया।