Sunday, June 30, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutनिलंबन पर जेई ने खाया जहर, चीफ के आफिस में बवाल

निलंबन पर जेई ने खाया जहर, चीफ के आफिस में बवाल

- Advertisement -
  • हंगामे से मेरठ से लेकर लखनऊ तक अफसरों में मचा रहा हड़कंप
  • बडेÞ अधिकारियों पर लगाए जेई व लाइनमैन से रिश्वत मांगने के आरोप

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: निलंबन होने से अवसाद में आए ईडीयू थर्ड के पूठखास के अवर अभियंता राजेश कुमार के जहर खा लेने से गुस्साए कर्मचारियों ने शुक्रवार को चीफ राघवेन्द्र यादव के आॅफिस में जमकर बबाल काटा। अवर अभियंता के जहर खाने से गम और गुस्से में तमाम स्टॉफ ने चीफ पर जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने यहां तक आरोप लगा डाले कि ऊपर बैठे अधिकारियों को पैसे चाहिए। बगैर रिश्वत दिए महकमे में नौकरी करना मुश्किल हो रहा है। ट्रांसफर पोस्टिंग के पैसे मांगे जा रहे हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारी बिजली के उपकरणों को तो सामान्य व चालू रखे जाने की बात तो करते हैं, लेकिन जब उनसे काम के लिए सामान मांगा जाता है तो सामान तक नहीं दिया जाता। राज्य विद्युत इंजीनियर संघ के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि जो हालात बना दिए गए हैं, उनमें कम से कम अवर अभियंताओं के लिए तो जहर खाने के अलावा कोई चारा ही नहीं बचा है। हंगामा कर रहे कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि जितने भी हादसे हो रहे है

उसके लिए फील्ड स्टॉफ का सामान कम दिया जाना व समय पर ना दिया जाना भी जिम्मेदार है। हंगामे पर वहां अन्य अधिकारी भी पहुंच गए। बात जब ज्यादा बढ़ने लगी और चीफ असहाय नजर आए तो उन्होंने डायरेक्टर को हालात की जानकारी दी। वहीं, इस संबंध में पीवीवीएनएल चीफ राघवेन्द्र यादव ने बताया कि गगोल बिजलीघर पर तैनात जेई राजेश ने एक फाल्ट को लेकर जो कार्रवाई की जानी थी। उसमें कोताही बरती, उसके चलते उन्हें निलंबित किया गया। करीब 10 माह पूर्व वह मुजफ्फरनगर में तैनाती के दौरान भी निलंबित किए गए थे।

यह हुआ राजेश के साथ

अवर अभियंता राजेश कुमार ईडीयू थर्ड के गगोल बिजलीघर पर तैनात थे। काम ठीक से न किए जाने का आरोप लगाते हुए उनका तबादला पूठखास कर दिया गया। गुरुवार की शाम को उन्हें निलंबन आदेश थमा दिए गए। इससे वह अवसाद में आ गए। कर्मचारी नेता आशुतोष ने बताया कि घर जाकर राजेश ने जहर खा लिया। उनकी हालत बिगड़ने लगी। पत्नी ने एसडीओ भानु प्रताप कुशवाह को सूचना दी तो वह तुरंत मौके पर पहुंचे। पत्नी व एसडीओ ने राजेश को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। एसडीओ ने ही अन्य स्टॉफ को सूचना दी।

वापस होंगे निलंबन

चीफ आॅफिस में पहुंची डायरेक्टर एसके पुरवार ने हंगामा कर रहे अवर अभियंताओं व अन्य को शांत करते हुए आश्वासन दिया कि निलंबन वापस लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि आठ अभियंता पीवीवीएनएल में इस साल निलंबित किए गए हैं। सभी का निलंबन वापस लिया जाएगा। हालात से एमडी को अवगत कराएंगे।

संदिग्ध परिस्थितियों में लटका मिला युवक का शव

मेरठ: टीपी नगर थाना क्षेत्र स्थित भोला रोड पर शुक्रवार सुबह एक युवक का शव महिंद्रा पिकअप पर रस्सी के फंदे से लटका मिला। आसपास के लोगों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। जबकि शव मिलने के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया। मृतक की पत्नी ने पड़ोस की रहने वाली महिला पर पति से प्रेम-प्रसंग होने का आरोप लगाते हुए हत्या की आशंका जताई है।

भोला रोड स्थित गायत्री पुरम कॉलोनी निवास मंजू ने टीपी नगर थाने पर शिकायत पत्र देते हुए बताया वह पति दीपक (30) व बेटे लक्ष्य (8), यश (6) और वंश (5) तथा देवर सूरज के साथ रहती है। उसकी शादी को 11 वर्ष हो चुके है। शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे मंजू के पति दीपक ने महेंद्र पिकप से रस्सी का फंदा बनाकर लटक कर जान दे दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरवाकर मोर्चरी भिजवाया। मृतक की पत्नी मंजू का आरोप है कि उसके पति का पड़ोस में रहने वाली महिला से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, महिला ने उनके पति के फोटो व वीडियो भी बना रखी थी।

जिसके चलते पड़ोसी महिला उनके पति को ब्लैकमेल कर रही थी। मंजू का आरोप है कि बृहस्पतिवार रात उसके पति दीपक को पड़ोसी महिला व उसके पति ने अपने घर बैठाकर शराब पिलाई थी। इसको लेकर पहले भी कई बार पड़ोसी महिला से उसका विवाद हो चुका है। पीड़िता ने थाने पर तहरीर देते हुए पड़ोसी महिला व उसके पति पर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं टीपी नगर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार का कहना है की तहरीर आ गई है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments