जनवाणी ब्यूरो |
रानीपुर: सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सेक्टर 2 भेल रानीपुर हरिद्वार से 2 छात्रों ने जेईई एडवांस में सफलता प्राप्त की। छात्र अर्जुन कंडेल पुत्र जगन्नाथ शर्मा ने ऑल इंडिया में 31969 रैंक प्राप्त की तथा सूरज गोसाई पुत्र कुलदीप गोसाई ने ऑल इंडिया लेवल पर 33000 रैंक प्राप्त की।
विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेश कुमार चौहान, शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य रामप्रकाश, शिशु मंदिर के प्रबंधक शेर सिंह रावत, पंडित जगन्नाथ शर्मा, आचार्य प्रवीण कुमार व आचार्य भानु प्रताप सिंह चौहान ने दोनों छात्रों को मिठाई खिलाकर उन्हें आशीर्वाद प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
संपूर्ण विद्यालय परिवार की ओर से दोनों छात्रों को आगे उन्नति और तरक्की प्राप्त हो ऐसी कामना करते हुए पूरे आचार्य परिवार की ओर से उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया गया। दोनों छात्रों ने सफलता का श्रेय विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं आचार्यों व अभिभावकों को दिया।
उन्होंने कहा की गुरुजनों के आशीर्वाद व अभिभावक के प्यार से सफलता मिली है। इस अवसर पर आचार्य बृजेश कुमार, रुद्र प्रताप शास्त्री, तारा दत्त जोशी, अंकेश कुमार, अमित कुमार, हरीश श्रीवास्तव, तिग्मांशु बडोनी, सुमन त्यागी, नेहा वर्मा आदि आचार्य उपस्थित रहे।