नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद यूपी ने डिप्लोमा इन फार्मेसी पाठ्यक्रम के लिए यूपीजेईई 2023 काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है। काउंसलिंग में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाकर शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं।
काउंसलिंग शेड्यूल
संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की तरफ से जारी शेड्यूल के अनुसार, राउंड 1 विकल्प भरना और अपडेशन 25 सितंबर, 2023 से शुरू होगा। विकल्प भरने की अंतिम तिथि 27 सितंबर, 2023 तक है।
वहीं, सीट आवंटन परिणाम 28 सितंबर, 2023 को जारी किया जाएगा। ऑनलाइन फ्रीज/फ्लोट सभी उम्मीदवारों के लिए विकल्प चयन और सीट स्वीकृति/सीट स्वीकृति सह सुरक्षा शुल्क के लिए ऑनलाइन शुल्क जमा 29 सितंबर से 01 अक्तूबर, 2023 तक किया जा सकता है।
जिला स्वास्थ्य केंद्रों पर दस्तावेज सत्यापन 29 सितंबर से 01 अक्तूबर, 2023 तक किया जा सकता है। शेष शुल्क ऑनलाइन जमा 29 सितंबर से 15 अक्तूबर, 2023 तक किया जा सकता है। यूपीजेईई डिप्लोमा इन फार्मेसी पाठ्यक्रम की कक्षाएं 18 अक्तूबर से शुरू होंगी। करीब पांच राउंड की काउंसलिंग होगी।