- लाला का बाजार अर्पणा मार्केट के कारोबारी से लूट का प्रयास
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: शहर सराफा बाजार में आने जाने वाले ज्वैलर्स ईरानी गिरोह के रडार पर हैं। इस गिरोह ने रविवार को भी एक कारोबारी से खुद को पुलिस वाला बताकर लूट का प्रयास किया। अच्छी बात यह रही कि उसके पास कोई सामान नहीं था। इस कारोबारी ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी तत्काल मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के महामंत्री बिजय आनंद अग्रवाल को दी। विजय आनंद अग्रवाल ने बतााया कि लाला का बाजार स्थित अर्पणा मार्केट में जीतू सैनी की राधे ज्वैलर्स के नाम से दुकान नंबर दस है।
ईरानी गिरोह ने उन्हें निशाना बनाने का प्रयास किया, लेकिन वह बच गए। उन्होंने एसपी सिटी को पूरे मामले की जानकारी देते हुए ईरानी गिरोह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने बताया कि कुल सालों से मेरठ के सर्राफा कारोबारियों को ईरानी गिरोह टारगेट कर रहा है। इस गिरोह के बदमाश बाहर से आते हैं। इनका पहनावा व बातचीत का ढंग पुलिस वालों जैसा होता है। पुलिस की आधी वर्दी पहने होते हैं। ये सराफा बाजार के आसपास या रेलवे स्टेशन पर या बस स्टैंड पर कहीं भी चेकिंग करने के नाम पर रोककर बैग चेक करते हैं।
और उसमें से कीमती सामान अथवा रुपया निकल लेते हैं। ऐसी घटनाएं मेरठ में पिछले दिनों अनेकों घटित हो चुकी है। एसपी सिटी से इस मामले में कार्रवाई की मांग की गई है। वहीं, इस संबंध में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि सूचना पर तत्काल पुलिस को शहर सराफा बाजार कारोबारी के प्रतिष्ठान पर भेजा गया। वहां जाकर जांच की गयी। गिरोह पर नजर रखने के लिए एक टीम बना दी गयी है।
डिजिटल अरेस्ट प्रकरण का होगा पर्दाफाश
मोदीपुरम: क्षेत्र के आईएफएसआर संस्थान में कार्यरत महिला वैज्ञानिक को एक फोन कॉल ने हिलाकर रख दिया। महिला को फोन करते ही कहा कि तुम्हारा बेटा क्रिमिनल के टारगेट पर है। स्कूल से वापस आते वक्त उसके साथ कुछ भी हो सकता है। देख लो क्या करना है। कॉल करने वाली लड़की ने खुद को दिल्ली पुलिस की अधिकारी बताया था। महिला वैज्ञानिक डा. निशा वर्मा ने कहा कि बेटे की जान पर खतरा देखकर मैं डर गई थी। महिला ने मुझसे कहा ये भी कहा की 13 बच्चों की किडनैपिंग और ट्रैफिकिंग केस में मेरे बैंक अकाउंट से ट्रांजेक्शन हुए हैं।
मेरी और पति की नौकरी चली जाएगी। लड़की ने महिला वैज्ञानिक से कहा कि तुम्हें अरेस्ट करने के लिए टीम मेरठ पहुंच रही है। अगर चाहो तो फिजिकल अरेस्टिंग न देकर डिजिटल अरेस्ट हो सकती है। इसके बाद वह 10 दिसंबर सुबह 11 बजे से लेकर 27 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट रही। कॉलेज से घर, बेडरूम से लेकर वॉशरूम तक वह वीडियो कॉल पर रहीं। जब उन्होंने अपने बैंक अकाउंट से 8.20 लाख रुपए ट्रांसफर किए, इसके बाद उन्हें फ्रॉड का पता चला। अब मेरठ पुलिस केस की छानबीन कर रही है।
डा निशा ने बताया की इस पूरे प्रकरण को एसपी क्राइम देख रहे है। उनका कहना है कि डा. निशा ने शिकायत की है कि उनके फोन का गलत तरीके से इस्तेमाल हो रहा है। यह बताकर उनके अकाउंट से पैसे ट्रांसफर कराए गए हैं। जब महिला को पता चला कि वो फ्रॉड का शिकार हुई हैं, तब उन्होंने हमें संपर्क किया। 8.20 लाख की ठगी हुई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। रुपये जिन खातों में ट्रांसफर हुए हैं, उनकी ट्रेसिंग साइबर सेल कर रही है।
डिजिटल अरेस्ट कर महिला से रकम की ठगी, मुकदमा दर्ज
मेरठ: रेलवे रोड थाना के प्रेमपुरी निवासी महिला अंजू रानी पुत्री रमेश चंद को साइबर अपराधियों ने डिजिटल अरेस्ट कर भारी भरकम रकम की ठगी कर ली। पीड़िता की शिकायत पर थाना साइबर ने आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है। साइबर अपराधियों ने पीड़िता को पुलिस अफसर बनकर कई कॉल की और अलग-अलग खातों में रकम ट्रांसफर करा ली।
कथा स्थल पर श्रद्धालुओं की चेन, नकदी और फोन उड़ाए
मेरठ: शताब्दीनगर में कथा स्थल पर चोरों का गैंग सक्रिय है। रविवार को कथा के पहले दिन शिवमहापुराण कथा सुनने पहुंचे चार श्रद्धालुओं के साथ चोरी और लूट की घटना हुई। पीड़ित श्रद्धालुओं के द्वारा कथा स्थल के पास बनी अस्थाई चौकी में तहरीर दी गई। कथा स्थल पर पुलिस प्रशासन के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतेजाम किए गए हैं। बावजूद इसके कई श्रद्धालुओं से चोरों ने लाखों का माल साफ कर दिया। पहली घटना हरियाणा के करनाल निवासी माया देवी पत्नी नेकराम के साथ हुई। माया देवी पंडाल में प्रवेश कर रही थी।
इस दौरान एक युवती ने पीछे से गले पर झपट्टा मारकर सोने की चेन लूट ली। आभास होने पर माया देवी ने शोर मचाया तो अन्य श्रद्धालुओं ने युवती को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। दूसरी घटना रवि वत्सल निवासी हरिद्वार के साथ हुई। रवि पंडाल में बैठा था। इस दौरान किसी ने उसकी सोने की चेन उड़ा दी। रवि चौकी पर पहुंचा और तहरीर दी। वहीं, रूपेश ने बताया कि उसका 60 हजार रुपये का मोबाइल चोरी हुआ है। वहीं, इंस्पेक्टर परतापुर दिलीप सिंह बिष्ट ने बताया कि चोरी के आरोप में एक युवती को पकड़ा है। चोरों की तलाश की जा रही है।