Friday, July 5, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutसुरंग बना ज्वेलरी चोरी करने वाला जल्दी शिकंजे में

सुरंग बना ज्वेलरी चोरी करने वाला जल्दी शिकंजे में

- Advertisement -
  • पुलिस का दावा दो दिन में होगा खुलासा

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: चार दुकानों में सुरंग बनाकर ज्वेलरी चोरी करने वाले गैंग को पुलिस ने काफी हद तक चिन्हित कर लिया है। पुलिस का दावा है कि दो दिन के अंदर पूरा गैंग पुलिस के शिकंजे में होगा, लेकिन अभी कुछ आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाये हैं। आठ महीनों से ज्यादा पुलिस के लिए मुसीबत बने सुरंगी गैंग को पुलिस ने पूरी तरह ट्रेस कर लिया। पुलिस काफी हद तक उस गैंग तक पहुंचने में कामयाब हो गई।

जिसने ज्वेलरी व्यापारियों की दुकानों को निशाना बनाकर लाखों के जेवरात चोरी कर लिए थे। नौचंदी थाना क्षेत्र गांधी नगर गढ़ रोड पर इसी गैंग ने प्रिया ज्वेलर्स के यहां दो बार नाले में घुसकर दुकान तक सुरंग बनाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जिसमें पहली बार इस गैंग ने वर्ष 2022 अगस्त माह में गढ़ रोड स्थित प्रिया ज्वेलर्स के यहां 15 मीटर लंबी सुरंग बनाकर दुकान जेवरात चोरी कर लिए थे।

इसके बाद इसी गैंग ने दिल्ली रोड स्थित रिठानी में दीपक ज्वेलर्स के यहां सुरंग बनाकर चोरी का प्रयास किया था। उसके बाद फिर फरवरी माह में गढ़ रोड पर प्रिया ज्वेलर्स के यहां तक सुरंग बनाकर चोरी का प्रयास किया। इसके बाद चौथी बार प्रिया ज्वेलर्स के बराबर में न्यू अम्बिका ज्वेलर्स के यहां सुरंग बनाकर 13 लाख के जेवरात चोरी कर पुलिस को चुनौती दे दी थी।

शहर में लगातार चौथी बार ज्वेलरी शोरुम में चोरी होने की वारदात के बाद तमाम व्यापारियों ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए बाजार में तालाबंदी कर जमकर हंगामा काटा था। सुरंग बनाकर चोरी करने की घटनाओं के बाद पुलिस भी समझ नहीं पा रही थी कि आखिर शहर में ऐसा कौनसा गैंग है जो सुरंग बनाकर पुलिस को चुनौती देते हुए लगातार चोरी की वारदात कर रहा है।

पुलिस को ऐसे गैंग को ट्रेस करना मुश्किल हो गया था। पुलिस की नाक के नीचे लगातार सुरंग बनाकर चोरी की वारदात करना और लिखकर संदेश छोड़ना यह पुलिस की समझ से परे था। आखिर पुलिस इस सुरंगी गैंग तक पहुंचने में कामयाब हो ही गई। एसएसपी का दावा है कि जल्दी गैंग शिकंज में होगा।

सीसीटीवी कै मरे चोरी में दो लोग हिरासत में

किला रोड पर दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों के चोरी होने की घटना में पुलिस ने चार पांच संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है। गत दिनों जेलचुंगी रोड और किला रोड पर चोरों ने करीब 18 दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों को एक ही रात में चोरी कर लिया था। अगले दिन व्यापारियों को कैमरे चोरी होने की जानकारी हुई तो

थाना सिविल लाइन पुलिस और मेडिकल पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने अज्ञात में चोरी का मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश में जुटी है। सिविल लाइन पुलिस ने दो लोगों नीरज पुत्र सत्यवीर निवासी रामनगर थाना परीक्षितगढ़ और मनीष पुत्र राकेश निवासी राली चौहान को हिरासत में लिया है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे बरामद किए हैं। दोनों आरोपियों को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

प्रॉपर्टी डीलर पर फायरिंग करने वाला हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

लिसाड़ी गेट क्षेत्र लुहारपुरा में मंगलवार रात प्रॉपर्टी डीलर पर फायरिंग करने वाला आरोपी हिस्ट्रीशीटर बुधवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर एक तमंचा और बाइक बरामद की है। पुलिस दूसरे आरोपी की खोजबीन मे जुटी है। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र लुहारपुरा निवासी जमशेद गाजी प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है। वह मंगलवार की रात करीब 11 बजे अपने घर के बाहर कुछ दोस्तों के साथ खड़ा था।

32 4

तभी बाइक पर सवार कोतवाली तोपचीवाड़ा निवासी आसिफ उर्फ भूरा व उसके एक साथी ने प्रॉपर्टी डीलर जमशेद पर गली के बाहर पिस्टल से चार राउंड फायरिंग कर दी थी। जमशेद खुद के ऊपर फायरिंग होते देख घर के अंदर की ओर भागा था। जमशेद की ओर से थाना लिसाड़ी गेट में कोतवाली निवासी आसिफ उर्फ भूरा पर जानलेवा हमले की धारा में मुकदमा दर्ज कराया था।

आसिफ ने जमशेद के भांजे फरदीन के साथ कुछ दिनों पहले मारपीट कर दी थी। जिसमें जमशेद ने कोतवाली थाने में फरदीन की ओर से आसिफ पर मुकदमा दर्ज करवाया था। मुकदमे में जमशेद गवाह भी था। इसी रंजिश के चलते आसिफ और उसके एक साथी ने जमशेद पर पिस्टल से फायरिंग कर दहशत फैला दी थी। लिसाड़ी गेट पुलिस ने आसिफ उर्फ भूरा को गिरफ्तार कर एक पिस्टल और बाइक यूपी-15 डीआर0235 बरामद की है। पुलिस ने आसिफ को बुधवार कोर्ट में पेश किया। पुलिस उसके दूसरे साथी की तलाश मे जुटी है।

इंस्पेक्टर राणा की अग्रिम जमानत खारिज

न्यायालय अपर जिला जज विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम रमेश ने रिश्वत लेने के आरोप में आरोपी इंस्पेक्टर विजेंद्र पाल राणा पुत्र बाबूराम राणा निवासी पुलिस लाइन मेरठ का अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र खारिज कर दिया। अभियोजन पक्ष के अनुसार वादी मुकदमा विकार आमिर ने थाना सदर बाजार मेरठ में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 29 अगस्त 2021 को वादी के मोबाइल फोन पर शाम लगभग चार बजे हेड कांस्टेबल मनमोहन थाना सदर बाजार मेरठ ने फोन पर बताया कि उसे वादी से मिलना है कुछ काम है।

जिस पर वादी ने कांस्टेबल मनमोहन को घर पर बुला लिया। कांस्टेबल अन्य पुलिसकर्मियों के साथ उसके घर आया और चोरी से संबंधित जांच में पूछताछ करने के नाम से उसे थाने ले गया। जहां पर उसे छोड़ने के नाम पर सिपाही मनमोहन व आरोपी इंस्पेक्टर ने एक लाख रुपये की मांग की। वादी ने नाम निकलवाने के एवज में अंकन 50 हजार रुपये आरोपी को दे दिए थे

तथा बाकी 50 हजार रुपये अगले दिन देना तय हुआ था। जिसके बाद वादी ने थाने से जाकर आरोपी इंस्पेक्टर व सिपाही मनमोहन के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। न्यायालय में आरोपी इंस्पेक्टर के अधिवक्ता ने कहा कि उसे झूठा फंसाया जा रहा है। जिसका सरकारी वकील ने कड़ा विरोध किया। न्यायालय ने दोनों पक्षों को सुनकर आरोपी का अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र निरस्त कर दिया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments