नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने पशु पालन विभाग, उत्तराखण्ड के अन्तर्गत पशुचिकित्साधिकारी (वेटरनरी ऑफिसर) ग्रेड-2 के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। बताया जा रहा है कि, यूकेपीएससी द्वारा उत्तराखंड पशु चिकित्सा अधिकारी भर्ती 2023 के लिए पात्र अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। इस भर्ती अभियान में कुल 19 रिक्तियां हैं।
इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी इस उत्तराखंड पशु चिकित्सा अधिकारी वैकेंसी 2023 के लिए उत्तराखण्ड पब्लिक सर्विस कमीशन ऑनलाइन एप्लीकेशन पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट (www.ukpsc.net.in) से आवेदन कर सकते हैं।
पात्रता मानदंड :
- अनिवार्य शैक्षिक अर्हता : अभ्यर्थी के पास भारत में विधि द्वारा स्थापित एवं भारतीय पशु चिकित्सा परिषद से मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय से पशु चिकित्सा विज्ञान और पशुपालन (बी0वी0एस0सी0 एण्ड ए0एच0) में स्नातक उपाधि या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी अन्य संस्था से उसके समकक्ष उपाधि होना चाहिए।
- आयु सीमा : अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु 42 वर्ष होनी चाहिए।
- अंतिम तिथि: 2 नवंबर
- राष्ट्रीयता : उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।
- चयन प्रक्रिया : इस उत्तराखंड वेटरनरी ऑफिसर भर्ती 2023 में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार) और व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा।
- आवेदन शुल्क : सभी आवेदकों को निर्धारित परीक्षा शुल्क (आवेदन शुल्क + प्रोसेसिंग शुल्क टैक्स सहित) का भुगतान ऑनलाइन माध्यम (डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग) से करना होगा। जनरल, ओबीसी , ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 172.30/- उत्तराखंड के एससी और एसटी के लिए 82.30/, दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 22.30/- उत्तराखण्ड प्रभावित/ अनाथ बच्चे के लिए निल राशि का भुगतान किया जाएगा।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1