Thursday, March 28, 2024
HomeUttar Pradesh NewsShamliकादरगढ़ डकैती का सरगना नीरज बावरिया मुठभेड़ में गिरफ्तार

कादरगढ़ डकैती का सरगना नीरज बावरिया मुठभेड़ में गिरफ्तार

- Advertisement -
  • नीरज बावरिया पैर में लगी गोली लगने से हुआ घायल

जनवाणी संवाददाता |

थानाभवन: करीब आधा दर्जन बदमाशों ने तीन सितंबर की रात एक बजे कादरगढ़ गांव निवासी विजेंद्र के घर डकैती की घटना को अंजाम दिया था। इस दौरान विजेंद्र के परिवार को बंधक बनाकर घर से 11 हजार रुपये नकद व सोने चांदी के लाखों रुपयों के जेवर लेकर फरार हो गए थे। घटना से गांव सहित पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था।

एसपी सुकीर्ति माधव ने बताया कि थानाभवन पुलिस जलालाबाद चौकी पर चेकिंग अभियान चलाया जा रही थी। चेकिंग के दौरान गंगोह की ओर से आ रही एक संदिग्ध बाइक सवारों को रोकने का प्रयास किया परन्तु बदमाश बाइक से कूदकर जंगल की ओर भागने लगे। बदमाशो की ओर से फायरिंग की गई तो पुलिस ने भी फायरिंग की। जिसमे एक बदमाश घायल हो गया। घायल का सीएससी पर उपचार कराया गया।

14 5

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम नीरज उर्फ रजनीश बावरिया बताया जिस पर पुलिस विभाग द्वारा 25000 रूपये का इनाम घोषित है। आरोपी के खिलाफ थानाभवन थाने में धारा 287, 395, 412, 283 धारा 307, 420, 414 धारा 25 आर्म्स एक्ट में मुकदमे दर्ज है। जबकि अन्यथा थानों गंगनहर रुड़की, मंगलोर, पुरकाजी, मंसूरपुर, खतौली, कांधला आदि थानों में विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीत है।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक अवैध देशी तमंचा 315 बोर, 3 जिन्दा व 2 खोखा कारतूस 315 बोर व मोटरसाइकिल स्प्लैण्डर, लूटी गई एक अंगुठी पीली धातु व लूट की नकदी भी बरामद की है। इससे पूर्व पुलिस ने दो महिला सहित तीन साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। शुक्रवार को बदमाश नीरज उर्फ रजनीश को जिला चिकित्सालय से लाकर जेल भेज दिया गया है।

मुठभेड़ के दौरान थाना प्रभारी प्रभाकर केन्तुरा, एसआई सचिन पूनिया, एसआई विकास कुमार, सहित एसओजी से एसआई महेश कुमार, एसआई संदीप बालियान, एसआई वीरेन्द्र कसाना एसओजी, शहजाद अली, नितिन एसओजी, प्रवीण, आशिष, रोहित, अमित तोमर रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments