जनवाणी संवाददाता |
सहारनपुर: कुछ दिनों पहले बहुजन समाज पार्टी से निष्कासित किए गए मुस्लिम नेता इमरान मसूद ने 7 अक्टूबर को दिल्ली में जाकर कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर लीl इमरान मसूद को कांग्रेस के संगठन महासचिव कैसी वेणुगोपाल ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। इस मौके पर इमरान मसूद ने कहा कि कांग्रेस का भविष्य बहुत अच्छा है और भाजपा को केवल राहुल गांधी रोकने में समर्थ हैं।
उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी में बहन मायावती को गुमराह किया गया और उन्हें अनुशासनहीनता का आरोप लगाकर निष्कासित कर दिया गया। आने वाले लोकसभा चुनाव में वह तन मन धन से अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस को मजबूती देने का काम करेंगें।
बता दें कि इमरान मसूद के कांग्रेस में जाने की चर्चा कर भी एक महीने से हो रही थी और यह माना जा रहा था कि वह अब वापस कांग्रेस में ही जाएंगे क्योंकि समाजवादी पार्टी और बसपा ज्वाइन करने से पहले इमरान मसूद कांग्रेस पार्टी में ही थे। सहारनपुर से इमरान मसूद के साथ उनके समर्थकों का बड़ा जत्था दिल्ली गया हुआ था।