Thursday, May 15, 2025
- Advertisement -

Kalki 2898 AD Box Office Collection: ‘कल्कि 2898 एडी’ ने दूसरे दिन किया कितना कलेक्शन? यहां जानें पूरी रिपोर्ट

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। ‘कल्कि 2898 एडी’ ऐसी फिल्म है। जिसका देशभर में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। आखिरकार 27 जून गुरुवार को यह फिल्म दुनियाभर में ग्रैंड लेवल पर रिलीज हुई।

हालांकि, इस फिल्म के बारे में जितनी बातें कही जा रही थीं, वे सभी सच साबित हुई हैं। फिल्म ने ना सिर्फ रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है, बल्कि यह दर्शकों का दिल जीतने में भी कामयाब हुई है। वहीं, पहले और दूसरे दिन ‘कल्कि 2898 एडी’ फिल्म ने कितनी कमाई की है। यह सब जानना चाहते हैं।

रिपोर्ट्स के अनुसार, बता दें कि,करीब 600 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म दुनिया भर में करीब 8500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। वही, प्रभास की ये फिल्म हिन्दी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम जैसी पांच भाषाओं में रिलीज हुई है।

इस फिल्म ने जहां ओपनिंग डे पर ही दुनिया भर में 175 करोड़ के आसपास कमाई कर डाली है। वहीं, केवल भारत में इसने 95.30 करोड़ की कमाई की थी। अब दूसरे दिन यानी शुक्रवार को भी फिल्म की कमाई का कुछ ऐसा ही हाल रहा है। हालांकि, फिल्म की कमाई ओपनिंग डे की तुलना में काफी नीचे आ गई है।

इस फिल्म ने दूसरे दिन करीब 54 करोड़ की कमाई कर ली है। जहां इस फिल्म का कलेक्शन सबसे अधिक तेलुगू में है वहीं इसके बाद दूसरे नंबर पर हिन्दी भाषा में कमाई हुई है। इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने कुल मिलाकर अब तक करीब 149.3 करोड़ की कमाई कर डाली है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Opration Sindoor की गूंज अंतरराष्ट्रीय मंचों पर, Washington Post ने भी उजागर किया पाकिस्तान का सच

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img