Monday, August 11, 2025
- Advertisement -

भूल भूलैया 2 हिट होने पर कार्तिक को मिला तोहफा


कार्तिक आर्यनकी ‘भूल भुलैया 2’ इतनी बड़ी हिट साबित हुई कि लंबे वक्त से सूखा पड़ा बॉक्स आॅफिस मालामाल हो गया। लेकिन अब एक्टर को इस फिल्म के प्रोड्यूसर ने ऐसा तोहफा दिया है जिसे पाने के बाद एक्टर भारत के पहले स्पोर्ट्स कार ओनर बन गए हैं। खास बात है ये तोहफा लाखों का नहीं बल्कि करोड़ों का है। इस फिल्म के सुपरहिट होते ही भूषण कुमार ने कार्तिक आर्यन को इतना बड़ा तोहफा दिया है कि एक्टर भारत के पहले स्पोर्ट्स कार के ओनर बन गए हैं। इस कार की कीमत मार्केट में करीबन 5 करोड़ है। इस 5 करोड़ की चमचमाती कार के मालिक बनते ही कार्तिक आर्यन का नाम एक और लिस्ट में शामिल हो गया है। दरअसल, कार्तिक इस स्पोर्ट्स कार के मालिक बनने वाले भारत के पहले यंग सुपरस्टार बन गए हैं। कार्तिक आर्यन ने इस तोहफे के मिलते ही सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है। भूषण कुमार और कार के साथ पोज देते हुए कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर लिखा- ‘चाइनीज खाने के लिए नई टेबल गिफ्ट मिल गई। मेहनत का फल मीठा होता है सुना है…इतना बड़ा होता है पता नहीं था।


spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

भरना ही पड़ेगा डबल लगान

राजेंद्र शर्मा लगान याद है। लगान, जो अंगरेजों के जमाने...

दिल्ली वालों को कौन गायब कर रहा है?

देश की राजधानी दिल्ली से एक चौंकाने वाला आंकड़ा...

बात ईवीएम से आगे चली गई है

भारत वर्ष को विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के...

Baaghi 4 Teaser: ‘बागी 4’ के टीजर में टाइगर का रौद्र रूप, दुश्मनों पर कहर बनकर टूटे अभिनेता

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img