सलमान खान की हिट फिल्म ‘नो एंट्री’ के 17 साल बाद उसका सीक्वल ‘नो एंट्री में एंट्री’ बन रहा है। पहले भाग को डायरेक्ट करने वाले अनीस बज्मी ही इसे डायरेक्ट करेंगे। पिछले कुछ समय से सलमान सिर्फ एक्शन फिल्में कर रहे हैं जिन्हेंं करते हुए उन्हें अब बोरियत महसूस होने लगी है। इस सीक्वल को करते हुए उन्हें एक बार फिर कॉमेडी में अपना दमखम दिखाने का अवसर मिलेगा, इसलिए इसे लेकर वह जरूरत से ज्यादा सीरियस हैं। सलमान का कहना है कि वह ‘नो एंट्री’ का हिस्सा थे, मात्र इसलिए वह इसके सीक्वल ‘नो एंट्री में एंट्री’ का हिस्सा नहीं हैं।
दरअसल उन्हें इस सीक्वल की कहानी पहले वाले भाग से भी ज्यादा अपीलिंग लगी जिसके कारण उन्होंने इसे करना मंजूर किया। वह एक राइटर के बेटे हैं, इसलिए कोई भी फिल्म साइन करते वक्त सिर्फ कहानी देखते हैं और उन्होंने सिर्फ कहानी के बेस पर ही इसे चुना है। इस बार भी सलमान के साथ फरदीन खान और अनिल कपूर नजर आएंगे। ‘नो एंट्री में एंट्री’ का सबसे दिलचस्प पहलू यह है कि इस बार इसमें अनिल कपूर, सलमान खान और फरदीन खान, तीनों ही ट्रिपल रोल में नजर आएंगे और हर किरदार के लिए एक हीरोइन होगी। इस तरह फिल्म में कुल 10 हीरोइन होंगी जिनके नाम की घोषणा जल्द हो सकती है।