Monday, May 5, 2025
- Advertisement -

करवाचौथ: बाजारों में बढ़ी रौनक, खरीदारी शुरु

  • कोरोना के बाद त्योहारों को लेकर अब बाजारों में दिखने लगी है रौनक

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: पति की दीर्घायु के लिए मनाया जाने वाला करवा चौथ व्रत इस वर्ष 4 नवंबर को मनाया जाएगा। जिसको लेकर महिलाओं ने खरीदारी शुरु कर दी है। वहीं करवा चौथ के त्योहार को बाजार में हर हाल में भुनाने की तैयारी में है। क्योंकि कोविड के चलते पिछले 6 माह से बाजार की रौनक फीकी पड़ी हुई थी। मगर अब खरीदारी के लिए महिलाओं ने घर से बाहर निकलना शुरु कर दिया है।

करवाचौथ में 9 दिन का समय शेष बचा है। पर्व को लेकर घरों में तैयारियां चल रही है। पति की दीर्घायु के लिए महिलाएं करवाचौथ का व्रत रखती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार महिलाएं इस दिन पूरे समय भूखी-प्यासी रहती है और शाम को चंद्रमा के समक्ष अपने पति को देखने के बाद व्रत खोलती है।

इस समय जहां साड़ी और डिजाइनर कपड़ों की दुकान पर खूब भीड़ देखने को मिल रही हैं, वहीं पार्लर आदि में भी महिलाओं ने बुकिंग कराना शुरु कर दिया है। इसके अलावा करवाचौथ की छलनी भी खूबसूरत अंदाज में बाजार में आ चुकी है। साड़ियों की बात करें तो महिलाओं को सबसे ज्यादा लाल, गुलाबी, ओरेंज आदि रंग अधिक पसंद आ रहा है।

जीआईसी स्थित कल्याणजी हैरीटेज के संचालक ने बताया कि लंबे समय से कोरोना की वजह से व्यापार ठंप पड़ा हुआ था, लेकिन त्योहारों के चलते बाजारों में रौनक आने लगी है। करवाचौथ को लेकर डिजाइनर व सिल्क की साड़ियों को उतारा गया है। जिनकी कीमत 3 हजार से शुरु होकर 30 हजार तक है। लहंगों की बात करे तो लंहगोंं में भी कई तरह की वैरायटी मौजूद है। जिनकी कीमत 10 हजार से शुरु होकर 3 लाख तक है।

कलाइयों पर दिखेगी पिया का नाम

बाजार में चूड़ियों को इस तरह से तैयार किया जा रहा है जिनपर सुहागिनें अपने पति का नाम लिखवा रही है। साथ ही चूड़ियों पर फोटो भी लगवा रही है। स्पेशल आर्डर पर सदर में यह चूड़िया तैयार की जा रही है।

छलनी और करवे पर भी फोटो और नाम

यही नहीं चूड़ियो की तरह करवे और छलनी पर भी पति का नाम लिखवाया जा रहा है। इसकी महिलाओं के बीच काफी डिमांड है। दुकानों पर स्पेशल आर्डर के साथ यह समान तैयार किए जा रहे है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Saharanpur News: मेरठ जोन की उपविजेता बनी पुलिस की कुश्ती टीम, डीआईजी अजय कुमार साहनी ने टीम को किया सम्मानित 

जनवाणी संवाददाता सहारनपुर: डीआईजी सहारनपुर रेंज अजय कुमार साहनी ने...

Bijnor News: हरे-भरे पौधों से महक रही दिव्या की वाटिका

जनवाणी संवाददाता  नूरपुर: यूं तो हर कोई अपने घर में...

Bijnor News: स्कूली बच्चों का डिप्थीरिया व टिटनेस का टीकाकरण किया

जनवाणी संवाददाता  नूरपुर: स्योहारा रोड स्थित आर आर पब्लिक स्कूल...

Bijnor News: मंद बुद्धि युवक का शव झील में पड़ा मिला, पुलीस ने शव को पीएम के लिए भेजा

जनवाणी संवाददाता   किरतपुर : थाना किरतपुर थाना क्षेत्र के एक...

Bijnor News: पुलिस ने व्यापारी कपिल चौधरी के मामले में चार आरोपियो को किया गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता  । चांदपुर: क्षेत्र के गांव रूपपुर निवासी कपिल...
spot_imgspot_img