बॉलीवुड स्टार्स अपने काम के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी सुर्खियों में रहते हैं। कैटरीना कैफ भी ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं जो अपने काम के साथ अपनी निजी जिंदगी, खासतौर पर अपनी शादीशुदा जिंदगी की वजह से चर्चा में रहती हैं। कैटरीना को लेकर काफी समय से खबरें उड़ रही हैं कि वो मां बनने वाली हैं और वो प्रेग्नेंट हैं।
कई मौकों पर फैंस ने उनके फोटोज और वीडियोज में उनका बेबी बंप भी स्पॉट किया गया। बता दें कि कैटरीना कैफ ने अब तक इस बारे में कुछ नहीं कहा था और विक्की कौशल ने भी इस बारे में चुप्पी साधी हुई थी लेकिन अब पहली बार, कैटरीना ने चुप्पी तोड़ते हुए इन प्रेग्नेंसी की खबरों की सच्चाई का खुलासा किया है और ये भी बताया है कि उनका बेबी आखिर कब होगा। कैटरीना का इस बारे में क्या कहना है, आइए जानते हैं…
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ईटाइम्स की नई रिपोर्ट्स के हिसाब से कैटरीना कैफ ने पब्लिकली तो नहीं लेकिन अपने दोस्तों को बताया है कि उनकी प्रेग्नेंसी की खबरें झूठी हैं, सिर्फ अफवाहें हैं। एक्ट्रेस ने कन्फर्म किया है कि वो प्रेग्नेंट नहीं हैं और इतना ही नहीं, विक्की कौशल की पत्नी ने यह भी बताया है कि वो अपना बेबी कब के लिए प्लैन कर रही हैं।
अपनी एक फ्रेंड को कैटरीना कैफ ने बताया है कि वो फिलहाल दो फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं। पहली वो है जो एक्ट्रेस विजय सेतुपति के साथ शूट कर रही हैं और दूसरी जो एक्ट्रेस आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा के साथ कर रही हैं- इसका नाम ‘जी ले जरा’ है।
कैटरीना ने कहा है कि जब वो इन दोनों फिल्मों को पूरा कर लेंगी, वो तभी विक्की के साथ बेबी प्लैन करेंगी। कैटरीना को कुछ समय पहले जब अर्पिता खान शर्मा की ईद पार्टी में देखा गया था, तब भी उनकी प्रेग्नेंसी की खबरें उड़ने लगी थीं। अब यह क्लियर हो गया है कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट नहीं हैं
What’s your Reaction?
+1
+1
2
+1
+1
+1
+1
+1