जनवाणी संवाददाता |
मुज़फ्फरनगर: आगामी विधानसभा चुनाव को जनपद में सकुशल एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए क्षेत्राधिकारी जानसठ द्वारा जानसठ थाना क्षेत्र के कबाल ग्रामवासियों के साथ मीटिंग की गयी।
मीटिंग के दौरान चुनाव को प्रभावित करने वाले असामाजिक तत्वों तथा शराब तस्करों को चिन्हित कर उन पर कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की कि वे चुनाव के दौरान असामाजिक तत्वों पर नजर रखें और जो लोग शराब की तस्करी में शामिल हैं, उनकी सूचना पुलिस को दें ताकि चुनाव को किसी भी तरह से प्रभावित न किया जा सके।
उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि व शांति व्यवस्था बनाए रखें और शांति से मतदान करें चुनाव के लिए आपस में रंजिश ना करें, क्योंकि ऐसा करने से नुकसान के अलावा कुछ भी हासिल नहीं होता।
उन्होंने कहा कि प्रलोभन देकर व डरा धमका कर वोट देने का दबाव बनाने वाले व्यक्तियों की सूचना भी पुलिस को दे, ताकि पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही कर सके।