- चुनाव प्रचार की सूचना शेयर करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
जनवाणी संवाददाता |
मुजफ्फरनगर: विधानसभा चुनाव की घोषणा होते हैं जहां एक और पूरे प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है, वहीं पुलिस ने भी आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कमर कस ली है। प्रचार प्रसार का बेहतरीन प्लेटफार्म माने जाने वाले सोशल मीडिया पर पुलिस द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है।
एसएसपी अभिषेक यादव ने चेतावनी दी है कि यदि सोशल मीडिया पर विधानसभा चुनाव के प्रचार या भ्रामक सूचना प्रसारित की गई तो प्रसारित करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि विधान सभा चुनाव- 2022 के प्रचार-प्रसार से सम्बन्धित कोई भी सूचना व्हाट्सअप या अन्य किसी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करने से पूर्व उसकी भली-भॉति जांच कर लें एवं सम्बन्धित स्थानीय थाना एवं उच्चाधिकारीगण को तत्काल सूचना के सम्बन्ध में अवगत कराये।
शेयर सूचना के सम्बन्ध में यदि यह पाया जाता है कि शेयर सूचना पुरानी अथवा झूठी है तो शेयर करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।