नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन है। महिलाएं ग्लोइंग स्किन पाने के लिए महंगे प्रोडक्ट का उपयोग करती हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि किचन में रखे मसाले भी खूबसूरती को बढ़ा सकते है। जी हां, हम बात कर रहे हैं सौंफ की।
सौंफ में विटामिन सी, ई, जैसे कई पोषक तत्व होते हैं, जिनका इस्तेमाल यदि स्किन पर किया जाए तो पिंपल्स, दाग-धब्बे और झाइयां जैसे परेशानी भी दूर हो सकती हैं। तो आइये जानते हैं सौंफ का स्किन केयर में कैसे करें उपयोग…
सौंफ से बनाएं टोनर
सौंफ के टोनर का इस्तेमाल कर आप ग्लोइंग स्किन पा सकती हैं। इसे बनाने के लिए आप एक मुट्टी सौंफ को पानी में उबाल लें। अच्छे से उबाल आने के बाद इसे छानकर इसमें सौंफ का तेल मिलाएं। इसे स्प्रे बोतल में भर कर अब इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
सौंफ के पानी से स्टीम ले
अगर आप सौंफ के पानी से स्टीम लेंगे तो इससे चेहरे पर जमी गंदगी हट जाएगी। स्टीम लेने के लिए सबसे पहले आप एक बड़े कटोरे में पानी ले लें। इसमें सौंफ डालकर चेहरे पर भाप दें। भाप लेने के बाद साफ कपड़े से चेहरा पोंछ लें।
सौंफ की मदद से बनाएं फेसपैक
सौंफ की मदद से फेसपैक बनाने के लिए आपको 2 चम्मच ओटमील पाउडर, 1 चम्मच सौंफ की जरूरत पड़ेगी। सभी सामान को जमा करके फेसपैक बनाने के लिए इन सारी सामग्री को ग्राइंड कर लें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं, कुछ देर बाद गुनगुने पानी से धो लें। इससे आपकी स्किन मुलायम रहेगी।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1