जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: जब से बैंकों का विलयीकरण हुआ है तभी से शहर के एटीएम बेवफा साबित हो रहे हैं। शहर के अधिकांश एटीएम कैशलेस होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अब बैंकों में संभवत चार दिन का अवकाश होने वाला है ऐेसे में अगर एटीएम में पैसे नहीं डाले गए तो काफी परेशानी आ सकती है।
शुक्रवार को दिल्ली रोड के लगभग सभी एटीएम कैशलेस का रोना रो रहे थे। शाम के वक्त लोग एक एटीएम से दूसरे एटीएम चक्कर काटते रहे। कई एटीएम पर नेटवर्क के कारण खामोशी छाई हुई थी तो कई एटीएम में पैसा नही था। पंजाब एंड सिंध बैंक, स्टेट बैंक आफ इंडिया, यस बैंक, कारपोरेशन बैंक, इलाहाबाद बैंक, पंजाब नेशनल बैंक आदि के एटीएम सूने पड़े हुए थे।
पैसा निकालने आए लोगों का कहना था कि दूसरा शनिवार, रविवार और बैंकों की सोमवार और मंगलवार की संभावित हड़ताल के कारण चार दिन तक लोगों को बैंकिग सुविधा नहीं मिल पाई। एचडीएफसी बैंक की मलियाना पुल के नीचे वाला एटीएम शाम को कैशलेस हो गया लेकिन मुल्तान नगर चौकी के सामने वाले एटीएम से लोग पैसा निकालते रहे। यही हाल गढ़ रोड के एटीएम का था।
इस रोड के अधिकांश एटीएम सूने रहने के कारण लोग एटीएम में पैसा डालने वाली एजेंसियों को कोसते रहे। जब से बैंकों के विलय का काम हुआ उसने कई बैंकों के लिये परेशानियां खड़ी कर दी है। नेटवर्क के कारण परेशानी इस कदर बढ़ गई है कि ई बैंकिंग बुरी तरह से प्रभावित हो गई है।