जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: दिल्ली आबकारी नीति मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अब तिहाड़ जेल से रिहा हो गए हैं। जेल का बाहर आम आदमी पार्टी के नेता जश्न मना रहे हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से बाहर निकलने के बाद समर्थकों का अभिवादन किया। ‘तिहाड़ से बाहर आने के बाद केजरीवाल ने कहा कि भगवान ने मेरा साथ दिया। मैं सही था, इसलिए बाहर आया।’
भावुक होते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं देशविरोधी ताकतों से लड़ूंगा। इन लोगों ने मुझे जेल भेजा। मेरा हौंसला 100 गुणा बढ़ गया है। जेल की सलाखें मुझे कमजोर नहीं कर पाईं, आपकी दुआओं के कारण आज मैं बाहर हूं। मेरे खून का कतरा-कतरा देश के लिए है।’
VIDEO | AAP leaders Manish Sisodia (@msisodia), Sanjay Singh (@SanjayAzadSln) and Punjab CM Bhagwant Mann (@BhagwantMann) join a huge gathering of party workers bursting firecrackers outside Tihar Jail ahead of the release of Delhi CM Arvind Kejriwal.
(Full video available on… pic.twitter.com/4d6GFjDZby
— Press Trust of India (@PTI_News) September 13, 2024
आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसौदिया, संजय सिंह और पंजाब के सीएम भगवंत मान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की रिहाई से पहले तिहाड़ जेल के बाहर पटाखे फोड़ने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बड़ी भीड़ में शामिल हुए।