जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज शुक्रवार को कांग्रेस सांसद शशि थरूर द्वारा राम मंदिर उद्घाटन के समय पर सवाल उठाने पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उनका का कहना है, “ऐसा लगता है कि विपक्ष एक मानसिक बीमारी से संक्रमित है। वे उस चीज़ से इतने परेशान क्यों हैं जो इस देश में हर कोई चाहता है। मुझे उम्मीद है कि वे भाजपा का विरोध करने के लिए इतने नीचे नहीं गिरेंगे कि वे विपक्ष में बैठने लायक भी न रह जाएं।